सलमान चलवाए 'बीइंग हैंगरी' फूड ट्रक, गरीबों को बंटवा रहे खान-पान का सामान

punjabkesari.in Thursday, May 07, 2020 - 05:39 PM (IST)

कोरोना संकट की इस घड़ी में हर कोई अपनी-अपनी तरह से मदद के लिए आगे आ रहा है। वहीं बॉलीवुड सेलिब्रेटीज भी लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए डोनेशन दे रहे हैं। लोगों की मदद करने के लिए बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

सलमान खान का फूड ट्रक- बीइंग हंगरी ...

कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने पनवेल फार्महाउस के आस-पास रहने वाले गरीबों के लिए ट्रैक्टरों व बैलगाड़ी में भरकर सामान भेजा था। वहीं अब उन्होंने गरीबों के लिए बीइंग हैंगरी नाम से फूड ट्रक चलाए हैं।

Salman Khan Launches New Initiative 'Being Haangryy' To Provide ...

मुंबई के इलाकों में बांटा सामान

खबरों के मुताबिक, सलमान ने बीइंग ह्युमन फाउंडेशन के नाम से फूड ट्रक शुरू किया है, जिसके जरिए मुंबई गरीब परिवारों को जरूरी सामान बांटा जाएगा। यही नहीं, उनके फैन क्लब ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें मुंबई के खार इलाके में फूड ट्रक के जरिए सामान बांटा जा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

@jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @abhiraj88

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on May 3, 2020 at 8:50am PDT

आर्थिक मदद भी कर रहे सलमान

वह फिल्म इंडस्ट्री के उन वर्कर्स की मदद भी कर रहे हैं तो डेली सैलरी पर काम करते हैं। उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के  25,000 वर्कर्स के अकाउंट में खुद दो महीने के लिए 6000 रु. ट्रांसफर किए हैं।

अब तक कर चुके हैं ये काम...

. ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एआईएसएए) के अंतर्गत आने वाले तकरीबन 45 कलाकारों के बैंक खातों में सीधे तीन तीन हजार रुपये सहायता के तौर पर दान दिए हैं। 
. सलमान ने श्रमिकों के अंकाउट में 6000 रूपए यानि 3000 रूपए प्रति माह के हिसाब से पैसे ट्रांसफर कर दिए है।
. इसके अलावा उन्होंने गरीबों की मदद के लिए पीएम केयर फंड में भी पैसे डोनेट किए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static