ऋषि कपूर की बहन रितू नंदा का कैंसर से निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 01:47 PM (IST)

कपूर खानदान की बेटी और अमिताभ बच्चन की समधन रितू नंदा का कैंसर के कारण निधन हो गया है। रितू का हर किसी से गहरा नाता था। वो राज कपूर की पहली बेटी थी। उन्होंने हाल ही में अपना 71 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दिल्ली में होगा । सभी सितारें दिल्ली आना शुरू हो गए है। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी बुआ रितू नंदा के निधन की खबर दी है। बता दें की आज गौरी खान ने अपने घर में पार्टी रखी थी मगर वो इस दुखद समाचार के बाद खारिज हो गई है।
रिद्धिमा लिखा, 'मैं अपनी जिंदगी में इनसे ज्यादा विनम्र और सभ्य व्यक्ति से आजतक नहीं मिली थी । बुआ आप हमेशा याद आएंगी। RIP'। इस पोस्ट पर बहुत सारे कमेंट आने लगे उनमें से एक था एकता कपूर का उन्होंन लिखा, 'सुन के बहुत बुरा लगा।
A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on Jan 13, 2020 at 8:06pm PST
वह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की समधन भी थी। श्वेता बच्चन की शादी उनके बेटे निखिल नंदा से हुई थी। अमिताभ बच्चन ने भी अपने ब्लॉग पर शेयर की. उन्होंने लिखा, "मेरी समधन, ऋतु नंदा, श्वेता की सासू मां का आज सुबह 1:15 बजे निधन हो गया।"
बता दें कि अगस्त 2018 में श्वेता बच्चन के ससुर यानी रितू नंदा के पति राजन नंदा का निधन हो गया था । उस समय भी यह दुखद समाचार से दुनिया को रिद्धिमा ने ही वाकिफ किया था। रिद्धिमा कपूर ने लिखा था, 'आप हमेशा एक महान शख्सियत रहेंगे । आपके प्यार के लिए बहुत शुक्रिया । आप बहुत याद आएंगे अंकल । RIP'।
राजन नंदा को आखिरी विदाई देने के लिए भी अमिताभ बच्चन भी अपनी फिल्म की शूटिंग छोड़ कर आए थे। उम्मीद है कि पूरा कपूर फैमिली रितू के अंतिम संस्कार पर शामिल होगा।
रणधीर कपूर ने एक अखबार से बातचीत कर बताया था कि ऋतु कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। ऋतु के कैंसर का पता साल 2013 में चला था और तब से लेकर अब तक वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं।बता दें कि खुशमिजाज ऋतु नंदा खुद एक एंट्रप्रेन्योर थीं और एक लाइफ इन्श्योरेंस बिजनेस से जुड़ी हुई थीं। वह'ऋतु नंदा इंश्योरेंस सर्विसेस' (RNIS) की चेयरवुमन और चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर थीं। वह भारतीय जीवन बीमा निगम की और से ब्रांड और बेस्ट इंश्योरेंस एडवाइजर ऑफ द डिकेड का अवॉर्ड भी प्राप्त कर चुकी थीं। खास बात तो यह थी कि ऋतु नंदा ने एक ही दिन में करीब 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचकर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपनी जगह बनाई थी।
पिछले साल अगस्त में ही श्वेता बच्चन के ससुर, ऋतु के पति रंजन नंदा का निधन हो गया था। उस समय भी यह दुखद समाचार से दुनिया को रिद्धिमा ने ही वाकिफ किया था। बहुत सारे सितारे उनकी पोस्ट पर अपना दुख वयक्त कर रहे हैं। वहीं वरुण धवन ने कुछ पल याद करते हुए पोस्ट शेयर की और कहा 'Mr Lele' का पोस्टर तो एक्ट्रेस बोलीं- मेरे पापा का कच्छा चुरा लिया...बता दें कि कि ऋतु के बेटे, श्वेता के पति निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स लिमिटेड इंजीनियरिंग कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।