आंख फड़कने के हो सकते है और भी कई कारण

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 04:11 PM (IST)

अक्सर लोगों की किसी न किसी चीज को लेकर अलग ही धारणा होती है। जैसे आंख फड़कना के कारण अशुभ बताय़ा जाता है लेकिन क्या आपने कभी इसका सहीं कारण जानते की कोशिश की है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे आंख फड़कने के कुछ अलग-अलग वजह, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। 

 

तनाव और थकान
भागदौड़ भरी जिंदगी में थकान और तनाव होना आम है। तनाव के कारण को कम करके आंख फड़कने से रोकी जा सकती है। 

 

कैफीन और एल्कोहॉल
विशेषज्ञों का कहना है कि कैफीन और एल्कोहॉल की अधिक मात्रा लेने से भी आंख फड़कने लगती है।इसलिए कैफीन और एल्कोहॉलके अधिक सेवन से बचें। 

 

आंख फड़कना बंद कैसे करें
- पर्याप्त नींद लें 
- जोर-जोर से पलकें झपकाते रहें 
- आंखों की कोमलता से मसाज करें
- आंखों का व्यायाम करें। 

Punjab Kesari