रक्षाबंधन 2019: इस बार नहीं लगेगा भद्रा दोष, जानें शुभ मुहूर्त

punjabkesari.in Wednesday, Aug 14, 2019 - 05:01 PM (IST)

भाई-बहन ही नहीं बल्कि परिवार के सभी सदस्य भी साल भर इस पर्व का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं राखी का त्यौहार आने में अब दो ही दिन बचे हैं और भाई-बहनों से इसकी तैयारियां कर भी ली हैं। मगर राखी का त्यौहार सेलिब्रेट करने के लिए सिर्फ इतना ही काफी नहीं है इसके लिए सही समय और मुहूर्त देखना भी जरूरी है।

 

बन रहे कई शुभ संयोग

बता दें यह पहली बार है जब रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त लगभग 12 घंटे तक रहेगा। साथ ही इस बार रक्षाबंधन गुरुवार के दिन पड़ रहा है, जो काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में राखी बांधने के शुभ मुहूर्त को लेकर बहनों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।

नहीं है भद्रा का साया

इतना ही नहीं, इस साल राखी पर अद्भुत योग बन रहा है क्योंकि इस बार राखी पर भद्रा दोष नहीं है। साथ ही रक्षाबंधन 2019 के दिन श्रावण नक्षत्र, सौभाग्य योग, सूर्य का कर्क राशि में प्रवेश और चंद्रमा मकर राशि में रहेगा। इसके अतिरिक्त रक्षाबंधन के चार दिन पहले गुरु मार्गी होंगे यानि सीधी चाल चलेंगे।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन तिथि: 15 अगस्त, 2019
पूर्णिमा तिथि शुरूआत: अगस्त 14, 2019 से 3:45 pm
पूर्णिमा तिथि समाप्त: अगस्त 15, 2019 5:59 pm
रक्षाबंधन समय: 6:07 am से 5:59 pm (August 15, 2019)
राहुकाल दिन: 1:30 बजे से दोपहर 3 बजे
रक्षा बंधन अपराहन (Aparahan) मुहूर्त: 1:48 pm से 4:22 pm तक (August 15, 2019)
रक्षा बंधन प्रदोष समय: 6:55 pm से 9:10 pm तक (August 15, 2019)

ना भूलें ये बातें

-राखी बांधते समय अपने भाई को पूर्व दिशा में बैठाएं और तिलक लगाते समय अपनी मुंह पश्चिम दिशा में रखें।
-राखी बांधते वक्त 'मंत्र - 'येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः' का जाप करना शुभ माना जाता है।
-राखी बंधवाते वक्त भाई को पीढ़े पर ही बैठाएं।
-थाली में सरसों, रोली एक साथ मिलाकर, कच्चे सूत का कपड़ा, चावल और दीप जरूर रखें।

इस बार आपको अपने भाई को राखी बांधने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। आप राहुकाल को छोड़कर किसी भी समय अपने भाई को राखी बांध सकती हैं।

Content Writer

Anjali Rajput