कथक गुरू वीरू कृष्णन के निधन पर भावुक हुई प्रिंयका, सितारों ने यूं जताया अपना दुख

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 01:05 PM (IST)

90 के दशक के जाने माने कत्थक गुरू पंडित वीरू कृष्णनन शनिवार 7 सितम्बर दुनिया को अलविदा कह गए हैं। 'राजा हिंदुस्‍तानी', 'इश्‍क', 'हम हैं राही प्‍यार के' और 'अकेले हम अकेले तुम' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके पंडित वीरू ने मुंबई में अपना दम तोड़ा वीरू के निधन के बाद पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा हुआ है। प्रियंका, लारा दत्ता, करणवीर बोहरा सहित इंडस्ट्री के कई शिष्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

वीरू ने बॉलीवुड के कई दिग्गजों को डांस सिखाया। उन्होंने न सिर्फ कत्थक के जरिए देश का दिल जीता था बल्कि कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर भी दिखाया। उनके निधन पर प्रियंका चोपड़ा समेत कई बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों ने अपना दुख प्रकट किया है।

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने मुझे करना सिखाया। कथक के लिए आपका धैर्य और जुनून ही था जिससे हमने न केवल कथक सीखा, बल्कि और भी बहुत कुछ सीख सके। आपको हमेशा याद रखा जाएगा गुरुजी।'

वहीं एक्ट्रेस लारा दत्ता ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'यह बहुत बुरी खबर है। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदना गुरू जी के परिवार के साथ हैं। कथक के लिए उनका जुनून और अपने विद्यार्थियों के लिए उनके धैर्य ने ही उन्हें एक योग्य शिक्षक बनाया था।'

इसके अलावा अथिया ने लिखा, 'आपकी आत्मा को शांति मिले गुरुजी। हमें सिखाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। मेहनती, अनुशासित और कथक की कला से सच्चा प्रेम।'

वहीं, टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने अपना दुख जताते हुए एक वीडियो शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे प्रिय गुरुजी पंडित वीरु कृष्णन स्वर्ग के लिए रवाना हो गए है। मैं उन्हें और अन्य शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए शिक्षक दिवस पर एक पोस्ट डालने जा रहा था, लेकिन किसी को क्या पता था कि उनकी आत्मा इतनी जल्दी साथ छोड़ देगी। हमने उनसे काफी कुछ सीखा। उनके जैसे शिक्षक बेहद कम है।'

फिल्म राजा हिन्दुस्‍तानी में उनके साथ नजर आई एक्‍ट्रेस नवनीत निशान ने लिखा- 'मेरे प्रिय वीरू कृष्‍णन, ईश्‍वर आपकी आत्‍मा को शांति दे.. मैं विश्‍वास ही नहीं कर पा रही हूं कि आप हमेशा के लिए हमें छोड़ कर चले गए हैं। आप सिर्फ एक महान कथक डांसर ही नहीं थे बल्कि एक शानदार कहानीकार थे.. मैं आपको हमेशा याद करूंगी मेरे दोस्‍त..'

Content Writer

Anjali Rajput