प्रियंका गांधी ने की केंद्र से अपील, लोगों को घर पहुंचाना सरकार की जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 03:56 PM (IST)

कोरोना वायरस के चलते गरीब मजदूर लोगों के पास कोई काम नहीं। ऐसे में पैसे और खान पान की कमी के चलते कुछ लोग अपने गांव जाना चाहते हैं। मगर भारत बंद के दौरान बसें औट ट्रेनें बंद होने के कारण उन गरीब मजबूर लोगों को सड़कों पर मारे फिरना पड़ रहा है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका गांधी ने सरकार को उन गरीब लोगों के हक में उतरने की बात कही। प्रियंका ने सरकार को स्पेशल बसों का इंतेजाम करने की सलाह दी।

वहीं कांग्रेस लीडर Ahmed Patel ने भी खाली हाइवे पर मारे फिर रहे लोगों के लिए आवाज उठाई। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि सरकार को स्पेशल बस और ट्रेन का इंतेजाम कर इन लोगों को इनके घरों तक Safely पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाना चाहिए।

Congress Spokesman Jaiveer Shergill ने भी उन लोगों के लिए भावनात्मक बयान किए। बता दें SpiceJet एयरलाइनस द्वारा कुछ दिन पहले मीडिया को बताया कि उनके प्लेन अन गरीब मजबूर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाकर आने की जिम्मेदारी निभाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की Emergency के दौरान सरकार के आने जाने के लिए उनके प्लेनस मौजूद हैं।

Content Writer

Harpreet