आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, दे सकते हैं बड़ा संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:43 PM (IST)

कोरोना संकट और भारत-चीन के बीच चल रही झड़प को लेकर आज शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी लाइव आएंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्वीटर हैंडर के जरिए दी। बता दें कि लॉकडाउन घोषित करने बाद पीएम मोदी 12 बार राष्‍ट्र को संबोधन कर चुके हैं। आज देश के नाम नरेंद्र मोदी जी का 13वां संबोधन होगा।

इस संबोधन के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी देश में लगातार बढ़ कोरोना के आंकड़े और भारत-चीन की लड़ाई पर चर्चा कर सकते हैं। बता दें कि भारत-चीन के बीच चल रही लड़ाई के बाद वह पहली बार जनता से रूबरू होंगे।

हालांकि रविवार के दिन "मन की बात" कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने लोगों से कई बातें सांझा की थी। इस कार्यक्रम में उन्होंने भारत-चीन लड़ाई, तूफान, टिड्डी हमले, कोरोना सावधानियों के अलावा शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी थी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि देश कोरोना के संकट काल में लॉकडाउन से बाहर आ गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि भारत की ओर बुरी नजर डालने वालों को करारा जवाब मिलेगा। हालांकि उन्होंने इस दौरान चीन का नाम नहीं लिया था।

Content Writer

Anjali Rajput