'Phoolon Ki Chaadar' के ये आइडिया ब्राइडल एंट्री को बना देंगे और भी शानदार

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 05:27 PM (IST)

शादी का हर फंक्शन बेहद खास होता हैं। वहीं शादी के समय सेलिब्रेट किए जाने हर फंक्शन की डैकोरेशन खास हो तो शादी अटेंड करने का और भी मजा आता हैं। जहां शादी में आए मेहमानों की नजर सेहरे के पीछे छिपे दूल्हे पर होती है, वहीं हर कोई दुल्हन की एंट्री देखने को बरकरार रहता हैं। जब दुल्हन की एंट्री होती है तो दुल्हन के भाई फूलों की चादर लेकर उसके साथ नजर आते हैं, जो इंडियन शादियों की एक रस्म भी हैं। फूलों की चादर आजकल एक रस्म ही नहीं बल्कि फैशन ट्रैंड भी बन गई है। पहले समय में गोट्टा-पट्टी वाली चादर लेकर यह रस्म पूरी होती थी लेकिन मॉडर्न समय फूलों की चादर का भी ट्रैंड बदल गया। 

 

आजकल ब्राइडल की एंट्री फूलों से लेकर कलीरे से डैकोरेट की गई चादर का इस्तेमाल किया जाता हैं। अगर आप भी अपनी ब्राइडल एंट्री को शानदार बनाना चाहते है तो फूलों की चादर के ये डिजाइन्स आपकी मदद करेंगे। 

 

Punjab Kesari