एक एेसा मंदिर, जहां जाने से डरते हैं लोग! (Pics)

punjabkesari.in Thursday, Sep 29, 2016 - 12:09 PM (IST)

भारत में कई सारे मंदिर है। हर मंदिर किसी खास वजह से दुनियाभर में मशहूर है लेकिन एेसा भी मंदिर है, जहां लोग जाने से डरते है। जी हां, यह मंदिर हिमाचल के चम्बा में भरमौर नामक स्थान पर स्थित है। इस मंदिर में पूजा करने से हर मुराद पूरी होती है लेकिन इस मंदिर में लोग पैर रखने से भी डरते है। वैसे तो यह मंदिर बिल्कुल घर की तरह दिखता है लेकिन लोग इसके अंदर जाने से कतराते हैं। इस मंदिर में एक खाली कमरा है जिसे चित्रगुप्त का कमरा माना जाता है।


कहा जाता हैं कि इस मंदिर में यमराज जी निवास करते है। यह संसार का इकलौता मंदिर है जहां पर धर्मराज का निवास हैं। यहां की मान्यता है कि जब किसी इंसान की मौत हो जाती है तो यमराज के दूत उस इंसान की आत्मा को पकड़कर यहां लाते है। यहां पर चित्रगुप्त इस जीवात्मा को उसके कर्मों के अनुसार अपना फैंसला सुनाते है। इसी वजह के कारण लोग यहां आने से डरते है। पूजारी ही यहां की पूजा अर्चना करता है। लोग इस मंदिर से बाहर से ही प्रणाम करके चले जाते है।

Punjab Kesari