यहां लोग जिंदा रहने के लिए 24 घंटे मुंह में लगाते हैं मास्क

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 01:16 PM (IST)

पंजाब केसरी (लाइफस्टाइल): दुनियाभर में ऐसी बहुत-सी जगह है जहां लोगों के रहने-सहने के तरीके अलग होते हैं। ऐसी ही एक जगह जापान में हैं जहां लोगों को जिंदा रहने के लिए मुंह में मास्क लगाना पड़ता है। जी हां, जापान की राजधानी टोक्यो से 180 किलोमीटर दूर स्थित मियाकेजीमा इजू आइलैंड पर कुछ ऐसे लोग रहते हैं जहां उन्हें हर समय अपने मुंह से मास्क लगा कर रखना पड़ता है। दरअसल, इस आइलैंड पर माऊंट आयामा ज्वालामुखी काफी सक्रिय है, जिससे लावे के साथ-साथ बड़ी मात्रा में जहरीली गैसें निकलती हैं।

 

इस आइलैंड पर पिछले एक दशक में कई बार बड़े विस्फोट हो चुके हैं। आखिरी विस्फोट 2000 में हुआ था। आइलैंड पर विस्फोट होने के कारण लोगों ने इस जगह को खाली कर दिया था लेकिन कुछ सालों बाद यानि कि 2005 में लोगों ने यहां पर रहना फिर शुरु कर दिया। यहां पर रहने वाले लोगों को चेतावानी के साथ-साथ मंजूरी भी दी गई है कि उन्हें हमेशा अपने मुंह पर मास्क को लगाएं रहना होगा।

 

इन सब के अलावा इस इस आइलैंड पर हजारों ऐसे मकान हैं, जो आज भी खाली पड़े हैं और कई इमारतें तो ऐसी हैं जो जो लावे से तहस नहस हो चुकी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static