नागालैंड के लिए वरदान बना लॉकडाउन, घर पर सब्जियां उगा कर रहे कमाई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 05:06 PM (IST)

लॉकडाउन के कारण जहां कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कुछ लोगों ने इसका फायदा भी खूब उठाया। जी हां, लॉकडाउन कुछ लोग अपने शौक जी भरकर पूरे कर रहे हैं। वहीं बहुत सो लोगों ने तो गार्डनिंग को ही अपना शौक बना लिया। आज हम आपको दो ऐसी ही महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए घर पर ही गार्डनिंग शुरू कर दी।

नागालैंड, कोहिमा की रहने वाली नेचुत्तुओनो

सबसे पहले बात करते हैं नागालैंड की राजधानी कोहिमा की रहने वाली 23 साल की नेचुत्तुओनो योमे (Neichutuonuo Yhome) की। कोहिमा एक ऐसा गांव है, जो सब्जियों व फलों के लिए दूर-दराज के शहरों पर निर्भर है। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान मुसीबत पड़ने पर नेचुत्तुओनो ने घर पर ही गार्डनिंग करने की सोची।

घर की छत पर उगाई सब्जियां

नेचुत्तुओनो के गार्डन में कई सब्जियों के साथ बांस भी लगी हुई है, जिसपर बेल उग आई हैं। इस काम में नेचुत्तुओनो की बहनें भी उनका पूरा साथ देती हैं। बरसात का मौसम होने के कारण पहाड़ों पर मकई उगाना शुरू कर दिया है।

मार्कीट में बेच कर रहे कमाई

सिर्फ नेचुत्तुओनो ही नहीं बल्कि कोहिमा में कई लोग घर पर ही सब्जियां, फल उगाने लगे हैं। यही नहीं, 1-2 महीने में इन लोग ना सिर्फ सब्जियां उगाई बल्कि उसे कमाई का जरिया भी बनाया। दरअसल, यहां लोगों ने घर ही सब्जियां उगाकर बेचना शुरू कर दिया है, जिससे उनकी कमाई भी होने लगी है। नागालैंड के लोग खेती-बाड़ी के लिए जाने जाते थे लेकिन बदलते समय के साथ उन्होंने खेती करना छोड़ दिया। मगर, लॉकडाउन के  वजह से वह फिर खेती से जुड़ रहे हैं।

Content Writer

Anjali Rajput