आलिया और उसकी मां को एक्ट्रेस की धमकी, कहा-छोड़ना पड़ेगा देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 05:03 PM (IST)

'हे बेबी', '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पायल रोहतगी का विवादों से हमेशा से नाता रहा है। बीते दिनों पायल ने धारा 370 को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद काफी बवाल भी मचा। इस बार उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और उनकी मां सोनी राजदान पर निशाना साधा। 

आलिया की मां ने किया ट्वीट

दरअसल, देशभर में चुनावी माहौल है, ऐसे में हर कोई ट्विट्टर के जरिए सोच-समझकर मतदान करने की बात कर रहा है। वहीं, आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी ट्विटर द्वारा जुनैद की मौत को मॉब लिंचिंग और बीफ मामले से जोड़ते हुए कहा कि मतदान करने से पहले जुनैद केस के बारे में जरूर सोचें। मगर पायल रोहतगी ने सोनी राजदान के इस ट्वीट का जवाब एक विडियो के जरिए दिया, जिसमें उन्होंने कहां कि सोनी राजदान नफरत फैला रही हैं, वहीं उनकी बेटी लव जिहाद को बढ़ावा दे रही हैं। 

 

आलिया-सोनी के पास नहीं है भारतीय नागरिकता: पायल रोहतगी 

पायल ने कहा, 'मुझे हाल ही में पता चला कि महेश भट्ट की दूसरी वाइफ और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ब्रिटिश मुस्लिम हैं, अहम बात तो यह है कि शायद वह लीगल भारतीय नागरिक ही नहीं हैं, उनके पास भारत की नागरिकता ही नहीं हैं, सोनी राजदान एक ब्रिटिश मुसलमान हैं, उनके पास ब्रिटिश पासपोर्ट है, आलिया भट्ट के पास भी भारतीय नागरिकता नहीं है क्योंकि उनके पास भी ब्रिटिश पासपोर्ट हैं। महेश भट्ट की पहली वाइफ ने शायद उन्हें तलाक नहीं दिया था, जिसकी वजह से उन्होंने इस्लाम धर्म अपना कर सोनी राजदान से शादी की थी।' 

 

सोनी राजदान लोगों को कर रही गुमराह: पायल रोहतगी 

पायल आगे बताती हैं, 'सोनी राजदान अपने ट्विटर पर मासूमों को गुमराह कर रही हैं कि कैसे एक जुनैद नाम के लड़के को ट्रेन में सीट शेयर करने के नाम पर हुए बवाल में लिंचिंग किया गया था, जबकि जुनैद की मौत ट्रेन में यात्रा कर रहे उन लोगों से फाइट के दौरान हुई थी, जो लोग उनके साथ यात्रा कर रहे थे, मामला सीट शेयरिंग का ही था, लिंचिंग या बीफ का नहीं। मगर हमारे देश में सोनी राजदान जैसे कुछ ऐसे लोग हैं, जो भारतीय सिटीजन न होने के बावजूद भी भड़काऊ ट्वीट करते हैं।' 

 

लिंचिंग और बीफ को बढ़ावा दे रही सोनी: पायल रोहतगी 

पायल ने न सिर्फ सोनी राजदान बल्कि उनकी बेटी आलिया पर सवाल उठाएं और कहा, 'सोनी राजदान और आलिया भट्ट, दोनों ही भारत में वोट नहीं कर सकते हैं। इसके बावजूद भी वह लोगों से कह रही हैं कि वोट करते समय जुनैद को याद रखें, जोकि ठीक बात नहीं है क्योंकि जुनैद की मौत को वह जबरदस्ती लिंचिंग और बीफ से जोड़कर दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

 

उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अमित शाहजी ने कहा था कि देश में एनआरसी लागू करेंगे, जिसके बाद अवैध मुसलामानों को भारत से निकाल दिया जाएगा। शायद अमित शाह के इस फैसले की वजह से सोनी राजदान इस तरह के ट्वीट कर नफरत फैलाने की कोशिश कर रही हैं, अगर NRC लागू होता है तो सोनी राजदान को भारत से वापस जाना पड़ सकता है, क्योकि सोनी राजदान और आलिया भट्ट के पास ब्रिटिश पासपोर्ट है। लोकसभा इलेक्शन की पोलिंग शुरू हो गई है, जिनको सच्चाई नहीं पता, वह इस तरह के भड़काऊ और गलत जानकारी वाले ट्वीट से अपना विचार बदल सकते हैं।' 

Content Writer

Sunita Rajput