नर्स टॉमी ने बनाया मास्क, N95 से भी ज्यादा बेहतर

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 03:00 PM (IST)

यूनिवर्सिटी हेल्थ सिस्टम में मुख्य कार्यकारी नर्स ने एक मास्क विकसित किया है, जो एन 95 मास्क की तुलना में ज्यादा बेहतर है। रिपोर्ट के अनुसार, नर्स टॉमी ऑस्टिन (Tommye Austin) ने यह मास्क बनाने के लिए एसी फिल्टर (AC Filter) सामग्री का यूज किया है, जिसे उन्होंने कम प्राइस पर खरीदा था।

उन्होंने 600 मास्क बनाएं है, जो सैन एंटोनियो, टेक्सास में हॉस्पिटलाइज्ड कोरोनो वायरस मरीजों को मई में दिए जाएंगे। भविष्यवाणी है कि मई महीने में सैन एंटोनियो में कोरोना मरीजों की वृद्धि हो सकती है इसलिए टॉमी यह मास्क फिलहाल सुरक्षित रख रही हैं।

टॉमी ने कहा, "एक बार जब हमें पता चला कि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने हमें बैंडना या रूमाल का उपयोग करने के बजाए मास्क पहनने को कहा है तो हमने अपना खुद का N95 बनाने का निर्णय लिया। यह मास्क फिट होते हैं और एन 95 मास्क जैसे ही दिखते है। यह मास्क वायरस को 97.8 से 99.5 प्रतिशत तक फिल्टर कर सकती है जबकि N95 मास्क वायरस से 95 प्रतिशत ही रक्षा करता है।"

टॉमी ने बताया कि वह 6,500 से अधिक मास्क का उत्पादन व स्टॉक करने की उम्मीद करती है, जो कि 2 बार इस्तेमाल किए जा सकते हैं अगर उन्हें सही, स्वच्छता व प्रोटोकॉल के साथ साफ इस्तेमाल किया जाए। टॉमी ने बताया, “इस मास्क को पहनने से चक्कर या सिरदर्द भी नहीं होगा। यह आरामदायक है और आप इसे लंबे समय तक पहन सकते हैं।”

फिलहाल वह अपने डिजाइन्स को अस्पताल व अन्य सुविधाओं क्षेत्रों में भी सांझा कर रहे हैं, ताकि वो भी इसे बना सकें।

Content Writer

Anjali Rajput