कोई मॉडल नहीं, गांव की सरपंच है यह खूबसूरत लड़की

punjabkesari.in Tuesday, Mar 20, 2018 - 05:37 PM (IST)

राजनीति हो या मॉडलिंग औरतें जिस फील्ड में दिलचस्पी रखती हैं वहां पूरी शिद्दत के साथ काम करती हैं। हाल ही में राजस्थान के भरतपुर जिले में गरहाजन गांव की कमां पंचायत में 24 साल की सरंपच चुनी गई है। शहनाज खान नाम की यह सरपंच एमबीबीएस कर चुकी हैं। राजनीति में अपनी काबलियत के साथ-साथ इनकी खूबसूरती भी किसी मॉडल से कम नहीं है। 


शहनाज सरंपच बनाने के लिए पूरे गांव ने स्पोट किया और वह राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा दशकों से पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। उनके नक्शे कदमों पर चलते हुए शहनाज ने भी इस बार चुनावों में हिस्सा लेने की सोची और सफल भी रहीं। 

शहनाज के पिता पिता गांव के मुखिया हैं तो वहीं उनकी मां विधायक है लेकिन अपनी कामयाबी के कारण अपनी पढ़ाई को भी मानती है। उनका कहना है कि जो लोग आज भी लड़कियों को पढ़ाई करने के लिए नहीं भेजना चाहते वे अपनी सोच को बदलें। और मेरी प्राथमिकताएं लड़कियों की पढ़ाई और स्वच्छता होंगी। 

 

Punjab Kesari