एक नहीं, इस फेमस कलाकार ने रेत पर बनाएं 108 शिवलिंग

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 10:49 AM (IST)

फाल्गुन महीने में मनाए जाने वाले शिवरात्रि के त्यौहार पर लोग भगवान शिव को खुश करने के लिए पूजा और ब्रत करते है। लोग इस दिन शिवजी को खुश करने के ब्रत के अलावा बहुत से काम करने है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहें है जिसने शिवरात्रि से पहले समुद्र की रेत पर 108 शिवलिंग को बनाया है।

प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शिवरात्रि से पहले सागर किनारे समुद्र तट पर सांता क्लॉज की रेत की 108 मूर्तियां तैयार की हैं। इसमें से एक शिवजी का बड़ी प्रतिमा है और बाकी 107 छोटे-छोटे शिवलिंग है। रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक इससे पहले भी समुद्र किनारे कई कलाकृतियां बना कर लिम्का बुक में रिकार्ड बना चुके है।

पद्मश्री से सम्मानित हो चुके सुदर्शन ने महाशिवरात्रि के अवसर पर विश्वशांति के लिए उड़ीसा के पुरी तट पर 108 रेत के शिवलिंग बनाएं। इससे पहले पटनायक आस्ट्रेलिया, बेल्जियम, कनाडा, फ्रांस और मैक्सिको सहित 15 देशों के प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है। उनके द्वारा बनाई गई ये शिवजी के प्रतिमाएं पूरे देश को शांति के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरण का मैसेज दे रही है।

Punjab Kesari