सावधानी ही एक उपाय, वैक्सीन की कोई गारंटी नही : WHO एक्सपर्ट

punjabkesari.in Monday, Apr 20, 2020 - 05:23 PM (IST)

कोरोना दुनिया भर में अपना कहर बरपा रहा है वहीं दुनिया के तमाम लोगों को एक ही इंतजार है कि जल्द इसकी वैक्सीन आएगी लेकिन हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO) ने वैक्सीन पर अपना ब्यान दिया है।

WHO के विशेष दूत डेविड नाबरो ने ये चेतावनी दी है कि इस बात की कोई गारंटी नही है कि आने वाले महीनों में इस वायरस का टीका विकसित किया जाए। विशेषज्ञों की माने तो उन्होंने कहा कि लोगों को आने वाले समय में कोरोना के खतरे के साथ जीना होगा क्योंकि इसकी कोई गारंटी नही कि इसका टीका विकसित हो। 

कोरोना पर विशेषज्ञों का कहना है कि जरूरी नही इसकी वैक्सीन हो क्योकि कुछ वायरस बहुत मुश्किल होते है। हमें अभी से इस वायरस के साथ निरंतर खतरे के रूप में जीवन जीने के तरीके खोजने पड़ेगे। वहीं अगर किसी में कोरोना के लक्षण है तो उन्हे़ं क्वारेंटाइन करना होगा और अगर जिन लोगों में कोई लक्षण नही है उन्हें सुरक्षित रखना होगा।

वैज्ञानिकों की माने तो अभी इस जंग में सफल होने में और दवाई या वैक्सीन बनाने में कम से कम 12-18 महीने लगेंगे।

Content Writer

Anjali Rajput