डिलीवरी के लिए साइकिल पर अस्पताल पहुंचीं न्यूजीलैंड की मंत्री

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 06:02 PM (IST)

जब कोई महिला मां बनने वाली होती है तो वह खुद का पहले से ज्यादा ध्यान रखती है। वह नहीं चाहती की उसके द्वारा बरती गई थोड़ी सी भी असावधानी से बच्चे पर बुरा असर पड़े। अगर बात उनके ट्रैवल की करें तो वह इन दिनों या तो बहुत कम सफर करती हैं या फिर गाड़ी में ही जाती है। अगर कोई उनसे कहे कि खुद साइकिल चलाकर अस्पताल जाए तो उनका जबाव होगा कभी नहीं,' इससे मुझे और मेरे बच्चे को नुकसान होगा।' मगर एक एेसी भी महिला है जिसके पास सारी सुख-सुविधाएं हैं। मगर फिर भी वह अपने बच्चे को जन्म देने के लिए साइकिल पर अस्पताल पहुंचीं।  

 

Beautiful Sunday morning for a bike ride, to the hospital, for an induction to finally have this baby. This is it, wish us luck! (My partner and I cycled because there wasn’t enough room in the car for the support crew... but it also put me in the best possible mood!) #42weekspregnant #cycling #bicyclesarethebest

A post shared by Julie Anne Genter (@julieannegenter) on Aug 18, 2018 at 3:42pm PDT

 

न्यूजीलैंड की मंत्री जूली ऐनी जेंटर अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह मंत्री होते हुए भी डिलीवरी के लिए अपने घर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित ऑकलैंड सिटी अस्पताल तक साइकिल चलाते हुए ही पहुंचीं।

 

NZ-made, fully electric double decker buses arrive in Wellington, WITH bike racks! ⚡️⚡️⚡️👏🏽

A post shared by Julie Anne Genter (@julieannegenter) on Jul 4, 2018 at 7:14pm PDT


जूली ऐने जेंटर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है,' मैंने और मेरे पति ने साइकिल से जाने का फैसला लिया क्योंकि कार में सहयोगियों के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। मगर यह फैसला मेरे लिए बहुत अच्छा साबित हुआ। साइकिल चलाने से मेरा मूड बहुत बढ़िया हो गया।' 
 

Content Writer

Nisha thakur