नीता ने पेश किया बच्चों के लिए Virtual Platform, घर बैठे मिलेगी सुरक्षित शिक्षा

punjabkesari.in Friday, Mar 27, 2020 - 01:57 PM (IST)

कोरोना वायरस के चलते देशभर के कई हिस्सों को लॉकडाउन कर दिया है। इसके कारण सिर्फ सिनेमाघर, क्लब, दफ्तर ही नहीं बल्कि स्कूल व कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है। इसके कारण बच्चोंं की पढ़ाई में काफी असर पड़ रहा है। मगर, हाल ही में नीता अंबानी ने बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हुए Virtual School Platforms पेश किया। इससे बच्चों को घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से सुरक्षित शिक्षा मिल सकेगी और उनकी पढ़ाई को कोई नुकसान नहीं होगा।

उन्होंने कहा, 'धीरूबाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का नया सेशन शुरू होने जा रहा है लेकिन नए तरीके से। सभी पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर परेशान होंगे। Ib Deploama, IGCSE एग्जॉम कैंसल हो गए हैं, जिसकी वजह से 1 बिलियन स्टूडेंट्स को नुकसान हो रहा है। ऐसे में हम बच्चों को Virtual Platforms के जरिए बच्चों की पढ़ाई को जारी रखेंगे, ताकि उनके फ्यूचर को कोई नुकसान ना हो।'

यही नहीं, नीता अंबानी ने पेरेंट्स को कोरोना से बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, 'कोरोना के कारम हम सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगले कुछ दिन कोरोना से लड़ने के लिए बेहद अहम है। सरकार ने लॉकडाउन का ऑर्डर दिए हैं इसलिए घर पर रहें और सुरक्षित रहें। साथ ही एडवायजरी में बताए गए सभी नियमों का पालन करें। बच्चों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का खास ख्याल रखें। बच्चों को भी इसका महत्व बताएं। कोराना से बचाव के लिए घर रहें, सुरक्षित रहें। मुझे भरोसा है कि हम सब मिलकर इस लड़ाई को जीत लें।'

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में अपना सहयोग देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। बता दें कि रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में देश का पहला ऐसा अस्‍पताल बनाया है जो कोरोना वायरस से ग्रस्ट मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं सरकार की मदद के लिए मुकेश अंबानी ने कोरोड़ों रुपए भी दान भी किए हैं।

Content Writer

Anjali Rajput