भारत में सितंबर के आखिरी रविवार को ही क्यों होता है डॉटर्स डे ?- Nari

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 05:56 PM (IST)

आज का दिन लड़कियों के लिए बेहद खास है क्योंकि आज डॉटर्स डे है। आपको बता दें, दुनिया भर में यह दिन अलग-अलग महीनों में मनाया जाता है। मगर भारत में यह दिन सितंबर के आखिरी रविवार को होता है। अब आप सोच रहे होंगे कि रविवार को यह दिन क्यों मनाया जाता है। 

रविवार को क्यों मनाया जाता है डॉटर्स डे?

हमारे देश भारत में रविवार को डॉटर्स डे इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन माता-पिता ही नहीं बल्कि बच्चों को भी छुट्टी होती है। सारा परिवार इकट्ठा होता है। एेसे में बेटियों को स्पैशल फील करवाने के लिए रविवार को डॉटर्स डे मनाना शुरू किया गया। 

Content Writer

Nisha thakur