बेटी ईशा की शादी के लिए फूलों से सजा मुकेश अंबानी का घर, देखिए तस्वीरें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 11, 2018 - 11:18 AM (IST)

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी जल्दी शादी के बंधन में बंधने वाली है। बीते दिनों ईशा की प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन उदयपुर में किया गया, जिसे काफी धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया। 2 दिन चली इस प्री वेेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर दुनियाभर की कई नामी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। वहीं, शादी के लिए मुकेश अबांनी जी का घर भी दुल्हन की तरह सज गया है। दुनिया का सबसे महंगा घर एंटीलिया रोशनी से जगमगा रहा है।

लाल रंग के फूलों से सजा मुकेश अंबानी का घर

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी के लिए एंटीलिया सजकर तैयार है। 27 मंजिला ऊंचे इस घर के मेन गेट को लाल रंग के गुलाब के फूलों से सजाया है। वहीं, इस पर गोल्डन कलर की रैपिंग भी की गई है। इसके अलावा सफेद रंग की खूबसूरत झालरों को घर के दरवाजे पर कुछ इस तरह लटकाया गया है जैसे इस अनोखी इमारत के चेहरे पर घूंघट किया गया हो।

रोशनी से जगमगाया अंबानी का घर

सिर्फ फूल ही नहीं, ईशा की शादी के लिए अंबानी का घर लाइट्स से जगमगा भी रहा है। घर की डैकोरेशन के लिए मेन को को लाइट्स से डैकोरेट किया गया है।

घर के बाहर भी की गई ट्रैडिशनल डैकोरेशन

सिर्फ घर की नहीं, ईशा अंबानी की शादी के लिए एंटीलिया को बाहर सड़कों तक सजाया गया था। बाहर डैकोरेशन के लिए लाइट्स के साथ-साथ बैंगल्स और फूलमाला का यूज किया गया था।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Wonderful! Isha Ambani wedding decoration #ishaambani #antilia #homedecor #nari #mukeshambani

A post shared by Nari Kesari (@nari.kesari) on Dec 11, 2018 at 10:40pm PST

सबसे महंगे घरों में नंबर 1 है एंटीलिया

दूर से देखने में एंटीलिया की अलग ही शान नजर आ रही है। बता दें कि मशहूर फोर्ब्स मैगजीन ने 20 अरबपतियों के घरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें एंटीलिया पहले नंबर पर है। इस 27 मंजिला इमारत को बनाने में 200 करोड़ डॉलर (करीब 12912 करोड़ रुपए) खर्च किए गए हैं।

हेलिपैड से लेकर स्पेशल थिएटर तक की है सुविधा

मुंबई स्थित 27 मंजिला ऊंचा घर 'एंटीलिया' 400,000 स्‍क्‍वेयर फीट में बना है, जिसमें 3 हेलिपैड, 1 50 सीटर स्पेशल थिएटर, बालरूम, बार और ऊपर आउटडोर गार्डन जैसी कई सुविधाएं हैं। इतना ही नहीं, एंटीलिया के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं।, जिसमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं। इसके अलावा यहां सबके रहने के लिए सेपरेट फ्लोर है।

घर में लगी हैं 9 लिफ्ट

मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में 1 स्पा और मंदिर भी है। इसके अलावा मुकेश अंबानी के घर में योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम रूम और करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं। घर का इंटीरियर इस तरह से बनाया गया है कि अगर 8 रिक्टर स्केल भूकंप भी आ जाए तो इसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एंटीलिया का इंटीरियर डिजाइन शिकागो के रहने वाले आर्किटेक्ट पर्किन्स ने किया है।

Content Writer

Anjali Rajput