Miss Universe 2017ः साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स के सिर सजा ताज

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 11:36 AM (IST)

भारत की तरफ से चेन्नई की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई है। अमेरिका के लास वेगस में अमेरिकी कॉमेडियन स्टीव हार्वे और सुपरमॉडल एशले ग्राहम द्धारा आयोजित मिस यूनिवर्स 2017 की विजेता साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स को घोषित कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता में दुनियाभर के 92 देशों ने हिस्सा लिया था। अभी तक भारत की सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता  (2000) ने यह कॉन्टेस्ट जीता था।

मिस यूनिवर्स 2017 के फाइनल राउंड में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की कॉन्टेस्ट पहुंची थी। जिसमें से साउथ अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने इस प्रतियोगिता को जीत मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में जमैका की डेविना बेनेट सेकंड रनर-अप और कोलम्बियाई की लौरा गोंजालेज थर्ड रनर-अप रहीं।

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari