इन अविष्कारों को देखकर आप हो जाएंगे लोट-पोट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 03:16 PM (IST)

लाइफस्टाइलः जापान अपनी टैक्नॉलजी के कारण दुनिया भर में मशहूर है। हर छोटी से छोटी बात के लिए यहां पर नया अविष्कार कर लिया जाता है। अपने रोज के काम काज में लोग न जाने कितनी ही तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यहां के लोग तो हर चीज को ही आसानी से इस्तेमाल करने के बारे में नए-नए आइडियाज ढूढते रहते हैं। इन अटपटे अविष्कारों को देख कर आपको भी हैरानी और हंसी जरूर आएगी। 


यहां पर एक एक्सपैरिमेंट में बारिश से बचने के लिए छाते के साथ सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह ढकने का इंतजाम कर लिया गया। जिसको देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है कि बारिश का मजा लेने के लिए तो लोग उतावले होते हैं। यहां पर तो पूरा ढक ही दिया गया। कंप्यूटर पर अकेले में कुछ देखना चाहते हैं तो इसके लिए अनोखे अविष्कार की क्या जरूरत थी। इसके अलावा यहां पर गोदनुमा तकीया,टॉयलेट पेपर,टूथपेस्ट,यहां तक की बच्चों की ड्रैस का साथ पोचे को ही जोड़ दिया गया ताकि फर्श की भी सफाई हो सके। इस तरह के और भी अविष्कारों को देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे।
 

Punjab Kesari