तनिष्क की एड का बढ़ता बवाल, किसी ने किया समर्थन तो किसी ने जताई नाराजगी

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 04:12 PM (IST)

पिछले कुछ दिनों से ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के एक विज्ञापन को लेकर काफी बवाल उठ रहा है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी तनिष्क के एड पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला

यहां जानिए पूरा मामला

दरअसल, पिछले हफ्ते आभूषण संग्रह एकत्वम को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने एक एड जारी किया था। इसमें एक परिवार को दिखाया गया है, जो दो अलग-अलग धर्मों को मानते हैं। कंपनी पर आरोप है कि वो 'लव जिहाद' और 'फर्जी धर्मनिरपेक्षता' को बढ़ावा दे रहे हैं। हालांकि इसके बाद तनिष्क ने अपनी विज्ञापन को वापिस ले लिया लेकिन सोशल मीडिया पर उनपर तीखे हमले किए जा रहे हैं। ट्विटर पर #BaycottTanishq ट्रेंड कर रह है। तनिष्क ने बयान दिया कि उनका मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अनजाने में हुए गलती से वह दुखी हैं।

तनिष्क एड पर क्यों उठ रहा बवाल

तनिष्क के 43 सेकंड के विज्ञापन में एक मुस्लिम सास महिला दूसरी हिंदू गर्भवती महिला की गोद भराई के लिए ले जाती है। बाद में लोगों को पता चला कि वो महिला गर्भवती औरत की सास थी। गर्भवती महिला सवाल करती है, ''आप यह रस्म नहीं करतीं?'' इसपर मां जवाब देती है, ''पुत्रियों को खुश रखने की परंपरा हर घर में होती है।''

PunjabKesari

चेतन भगत और शशि थरूर समर्थन में 

वहीं, चेतन भगत और शशि थरूर ने तनिष्क कंपनी का समर्थन किया। शशि थरूर ने कंपनी के बचाव में कहा, 'इस भारतीय एकता को दर्शाते विज्ञापन का विरोध कर रहे लोगों का बायकॉट कर देना चाहिए।'

चेतन भगत ने कहा, 'कंपनी को अपने विज्ञापन दिखाने के फैसले पर बने रहना चाहिए और अपनी कलात्मकता को दुनिया के सामने पेश करना चाहिए।'

PunjabKesari

दिव्या दत्ता की आवाज पर भी उठे सवाल

यही नहीं, ट्वीटर पर एक यूजन ने एक्ट्रेस दिव्या दत्ता से पूछा कि क्या यह आपकी आवाज है। इसपर दिव्या ने जवाब दिया, ''हां यह मेरी आवाज है। यह दुखद है कि इसे वापस लिया गया है।''

PunjabKesari

जावेद अख्तर भी निशाने पर

जावेद अख्तर ने तनिष्क का समर्थन करते हुए लिखा,'फिल्म हो, विज्ञापन या वास्तविक जीवन... एक अंतर-धार्मिक विवाह कुछ लोगों को हमेशा ही परेशान करता है, जिसमें लड़की पक्ष का आक्रोश सामने आता है या इससे संबंधित होता है, यह आक्रोश इस विश्वास पर आधारित है कि महिलाएं अपनी संपत्ति की तरह हैं। नाराज लोग दुल्हे और उसके परिवार को किसी गांव के पशु चोर रूप में देखते हैं।' इस ट्वीट के बाद से ही जावेद अख्तर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

कंगना ने भी कसा तंज

एक्ट्रेस कंगना ने भी एड पर सवाल उठाते हुए कहा, 'एड का कॉन्सेप्ट उतना गलत नहीं था जितना की उसका एग्जिक्यूशन। एक हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई, जो सहमे हुए स्वर में अपनी सास से पूछती है कि आप ये तो यह रस्म नहीं करते तो फिर क्यों हो रही है? क्या वो उस घर की नहीं है? क्यों उसे ये पूछने की जरूरत पड़ी? क्यों वो अपने ही घर में इतनी दबी-दबी सी लग रही है? शर्मनाक।' वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह एड सिर्फ लव जिहाद ही नहीं बल्कि सेक्सिज्म को भी प्रमोट कर रहा है।

इसपर एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने लिखा, 'ये एक खूबसूरत एड है'। वहीं स्वरा भास्कर ने तनिष्क पर निशाना साधते हुए कहा कि इतनी विशाल कंपनी और इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static