हॉटस्पॉट इलाके, लॉकडाउन और कर्फ्यू में जानिए क्या होता है फर्क?

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 11:25 AM (IST)

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने का फैसला किया गया है। खबरों के मुताबिक, 15 जिलों के हॉटस्पॉट को सील किया जाएगा। लॉकडाउन में जरूरी सामान की दुकानें खुली होने के कारण लोग घर से बाहर निकल जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने फैसला लिया है कि हॉटस्पॉट को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा, ताकि यहां से कोई भी बाहर नहीं निकल पाएगा और कोरोना को फैलने से रोका जा सके।

मगर, हम आपको यहां ये बता रहे हैं कि हॉटस्पॉट, लॉकडाउन और कर्फ्यू में आखिर फर्क क्या है।

क्या होते हैं हॉटस्पॉट इलाके?

हॉटस्पॉट का अर्थ यह है कि वह जगह जहां सबसे अधिक कोरोना पॉजिविट मरीज पाए जा रहे हैं, उसे पूरी तरह से बंद कर देना।

. ऐसी जगहों पर सब कुछ बंद रहेगा।
. इन जिले के दूसरे मोहल्ले खुले रहेंगे।
. दुकानें भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। सील किए गए इलाकों में पूरी तरह होम डिलीवरी होगी
. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डिलीवरी वाले कर्मचारी ही इन इलाकों में जा पाएंगे।
. आवाजाही भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी।
. हॉटस्पॉट इलाके में मीडिया का प्रवेश भी वर्जित होगा। अगर कोई मीडिया कर्मचारी ऐसे इलाकों में रहता है तो वो ड्यूटी पर जा सकता है लेकिन उस इलाके में शूट नहीं कर सकता।
. इस दौरान फायर सर्विस की गाड़ियां इलाके को सेनेटाइज करेंगी।

क्या होता है लॉकडाउन?

लॉकडाउन एक आपातकाल जैसी प्रणाली है, जिसके तहत निजी व सरकारी कार्यालय (कुछ को छोड़कर), निजी प्रतिष्ठान व सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद हो जाते हैं। यह सरकार द्वारा अपनाई गई एक अस्थायी प्रणाली होती है।

. कर्फ्यू के दौरान बाजार, स्कूल, कॉलेज इत्यादि संस्थाएं बंद रहतीं हैं और अन्य सेवाएं भी निलंबित रहतीं हैं।
. इस दौरान आवाजाही के लिए किसी पास की जरूरत नहीं है।
. लॉकडाउन में आवश्यक सेवाएं उपलब्ध होती है।
. लॉकडाउन में कई रियायतें उपलब्ध होती है।
. पुलिस द्वारा सार्वजनिक समारोहों को रोका जाता है।
. इसके नियमों का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाही हो सकती है।
. लॉकडाउन का उद्देश्य यह है कि लोग अपने घरों में ही रहें ताकि किसी तरह का संक्रमण नहीं फैले

कया होता है कर्फ्यू?

लोगों को सड़कों से दूर रखने के लिए प्रशासन द्वारा जारी कर्फ्यू एक सख्त आदेश होता है, जिसे सभी व्यक्ति और संस्थाओं को मानना ही पड़ता है। कर्फ्यू कुछ दिनों या घंटों के लिए किसी विशेष क्षेत्र में लगाया जाता है। आमतौर पर, कर्फ्यू; सांप्रदायिक दंगे, आतंकी घटना या किसी विकट आपदा के कारण लागू किया जाता है।

. क्फर्यू के दौरान कहीं जाने के लिए खास पास की जरूरत है।
. इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होती है।
. कर्फ्यू के दौरान बहुत कम उपलब्ध होती है।
. जनसमूह, रियायत के दौरान आवश्यक वस्तुओं के लिए इक्ट्ठा हो सकते हैं।
. इस दौरान नियम तोड़ने वाले के खिलाफ सीधी कड़ी कानूनी कार्रवाही होगी।

Content Writer

Anjali Rajput