सलवार सूट में लड़ी WWE की कुश्ती, मिलिए इस हरियाणा की छौरी से ...

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 03:46 PM (IST)

डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई में अक्‍सर विदेशी पहलवानों को लड़ते देखने वाले दर्शकों के लिए वह माैका बेहद खास था, जब रिंग में उन्हें एक भारतीय महिला सलवार सूट में कुश्ती करती दिखाई दी। इस रिंग में उतरीं यह महिला कविता देवी है, जाेकि भारतीय रैसलर द ग्रेट खली की शिष्या हैं। 

कविता जब सूट-सलवार और चुन्‍नी पहनकर रिंग में उतरी तो सब देखते रह गए। हरियाणा की ये लड़की इस रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उनका मुकाबला 32 विमेन के इस एलिमिनेशन टूर्नामेंट में डकोटा काई के साथ हुआ था। 

रिंग में लड़ाई के दौरान कविता और डकोटा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। लेकिन डकोटा की स्पीड और ताकत के सामने कविता ज्यादा देर तक टिक नहीं पाईं और पहले राउंड में ही बाहर हो गई।

बावजूद इसके उन्हाेंने लाेगाें काे एक मजबूत मैसेज दिया कि किसी काे उसके कपड़ाें से नहीं अांकना चाहिए। उनके कुश्ती कौशल ने भी बहुत से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।


Punjab Kesari