माथा टेकने गोल्डन टेंपल पहुंची करीना कपूर, सिर पर दुपट्टा सजाए ट्रडीशनल सूट में दिखीं स्टनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:23 PM (IST)

बॉलीवुड की बेगम करीना कपूर खान बीते दिन श्री हरमिंदर साहेब गुरुद्वारा (गोल्डन टेम्पल) दर्शन के लिए पहुंची। करीना अमृतसर अपनी आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए आई। करीना अपने बिजी रूटीन से कुछ समय निकाल कर स्वर्ण मंदिर दर्शन के लिए पहुंची। यहां उनके साथ आमिर खान भी अमृतसर में ही मौजूद रहे। यहां उन्‍होंने स्‍वर्ण मंदिर में माथा टेका और फिल्म के लिए अरदास भी की। बता दें कि यहां फिल्म लाल सिंह चड्ढा के कई सीन भी शूट किए जाएंगे। खैर, करीना की स्वर्ण मंदिर वाली फोटो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Kareena Kapoor Khan visited at golden temple in Amritsar. #kareenakapoorkhan #bollywood #goldentemple

A post shared by Nari (@nari.kesari1) on Dec 2, 2019 at 10:11am PST

खबरों के मुताबिक, करीना यहां 8 दिनों के लिए रुकने वाली है जहां आमिर भी उनके साथ ही रहेंगे। बात अगर इस दौरान करीना के लुक की करें तो उन्होंने पैस्टल कलर की कुर्ती के साथ पेंटकट प्लाजो पहना और सिंपल लुक में नजर आई।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#kareenakapoorkhan at #amritsar #goldentemple #kareenakapoor

A post shared by Bollyhollix (@bollyhollix) on Dec 2, 2019 at 9:41pm PST

उन्होंने हल्के-से दुपट्टे से अपना सिर ढका हुआ है जिसमें वो खूबसूरत व पंजाबन लग रही है। करीना स्वर्ण मंदिर पहुंची और उनकी तस्वीरें अभी तक इंटरनेट पर करोडो व्यूज कमा चुकी है। बता दें कि कुछ तस्वीरों में करीना अपनी मैनेजर के साथ भी नजर आ रही है।

जैसे ही करीना को लोगों ने देखा तो उनके फैंस ने उन्हें चारो तरफ से घेर लिया। हालांकि लोगों को पहले से ही पता था कि करीना अमृतसर में आने वाली है। अगर करीना की फिल्मों की बात करें तो 'गुड न्यूज़' और कई मूवीस उनके प्रोजेक्ट में से एक है। उनका यह सरप्राइज विजिट लोगों के लिए काफी खुशनुमा रहा है। इससे पहले जान्हवी कपूर और कई स्टार्स भी दर्शन करने के लिए स्वर्ण मंदिर पहुंचे है।

वहीं बॉलीवुड का सबसे चर्चित कपल दीपवीर बीते दिन यानी 14 नवंबर को अपनी शादी की पहली सालगिराह पर अलग-अलग धर्मस्थल पहुंचे, जिनमें से एक अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी शामिल रहा।

दीपवीर दर्शन करने के लिए श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) भी आए।

वहीं कुछ दिनों पहले बुद्ध धर्म को मानने वाले दलाई लामा भी अमृतसर माथा टेकने पहुंचे थे।

 

Content Writer

shipra rana