कंगना की बॉलीवुड को चुनौती, 'अगर साबित कर दिया तो छोड़ दूंगी ट्विटर'

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 02:58 PM (IST)

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत पिछले कुछ महीनों से अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कंगना ने ना सिर्फ बॉलीवुड की काली पोल खोली बल्कि कई स्टार्स को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई। वहीं ड्रग मामले को लेकर भी काफी बातें साफ की लेकिन अब उनका नाम भी ड्रग मामले में घसीटा जा रहा है। मगर, कंगना ने इस पर भी डरते हुए नहीं बल्कि बेबाक अंदाज से पूरे बॉलुवड की एक चुनौती दी है।

कंगना ने कहा है कि अगर कोई उनकी साबित कर देगा तो वह हमेशा के लिए ट्वीटर छोड़ देंगी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं एक बहुत ही लड़ाकू इंसान की तरह लग सकती हूं, लेकिन यह सच नहीं है, मेरे पास कभी भी लड़ाई शुरू करने का रिकॉर्ड नहीं रहा है। अगर कोई भी ये साबित कर दे तो मैं ट्विटर छोड़ दूंगीं। मैं कभीं भी लड़ाई शुरू नहीं लेकिन हर लड़ाई खत्म करती हूं। मैं कभी भी लड़ाई शुरू नहीं करती लेकिन मैं हर लड़ाई खत्म करता हूं। भगवान कृष्ण ने कहा कि जब कोई आपसे लड़ने के लिए आता है तो उसे कभी मना न करें।'

गौरतलब है कि इससे पहले भी कंगना ने ट्वीटर पर अपने टूटे हुए आफिस की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि BMC के कारण कई लोगों ने अपना रोजगार खो दिया। उन्होंने लिखा, 'मेरे कर्म स्थान को श्मशान बनाकर ना जाने कितने लोगों का रोजगार छीन लिया। एक फिल्म से 100 लोगों को रोजगार मिलता है। जब एक फिल्म रिलीज होती है तो थीयटर से लेकर पॉप्कॉर्न बेचने वाले को नौकरी मिलती है। हम सब से रोजगार छीनने के बाद वो लोग #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।'

यही नहीं, उन्होंने एक ओर ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि ये मेरे सपनों, हौंसलों, आत्मसम्मान और भविष्य का बलात्कार है। घर बनाने में एक उम्र बीत जाती है और तुम उसे तोड़ते, जलाते समय आह भी नहीं करते। ये देखों क्या मेरे घरोंदे का बलात्कार नहीं? मेरे मंदिर को कब्रिस्तान बना दिया, देखो मेरे सपनों को कैसे तोड़ा, यह बलात्कार नहीं?

Content Writer

Anjali Rajput