JNU Attack में फंसी थी स्वरा की मां, फिर लगाई एक्ट्रेस ने वीडियो में गुहार

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2020 - 04:27 PM (IST)

भारत देश के टॉप में रहने वाले कॉलेजेस में से एक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में हर बच्चा एडमिशन लेना चाहता है। मगर कुछ गिने-चुने बच्चों को ही इस कॉलेज में दाखिला मिलता है। मगर इस कॉलेज में भी छात्र सेफ नहीं है। जी हां, रविवार की शाम यहां जमकर मारपीट हुई है। यहां-तक कि बाचों ने अपने फ़ोन से इंस्टाग्राम व् अन्य सॉइल मिडिया पर मदद की गुहार करते हुए लिखा कि 'हमें हॉस्टल के रूमों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है क्योंकि 8-9 लोग एसिड की बॉटल्स भी लेकर आये है , हम डरे हुए है' ऐसी गुहार सुनकर भला कौन नहीं डरेगा ? इस बात पर दुनिया के हर कोने से प्रतिक्रिया आई है। उसी रिएक्शन की लिस्ट में बॉलीवुड सितारें भी शामिल है।आइए आपको बोलीवूड सितारों ने क्या-क्या कहा ?

स्वरा भास्कर

स्वरा ने ट्वीट करते हुए कहा - जरुरी अपील। सभी दिल्ली बासी बाबा गंगनाथ मार्ग पर जेएनयू कैंपस के मेन गेट के बार पहुंचे ताकि सरकार और पुलिस पर एक्शन लेने के लिए दबाव बनाया जा सके और एबीवीपी के मास्क वाले गुंड़ों को जेएनयू कैंपस में तोड़फोड़ और हिंसा को रोका जा सकें। स्वरा ने बताया कि उसके पेरेंट्स इसी कैंप में रहते है और वे इस खबर को पाकर बहुत हैरान है। इसके बाद एक अगले ट्वीट में स्वरा ने बताया कि उनकी मां ने मैसेज के माध्यम से उन्हें बताया कि नार्थ गेट के बाहर लोग देश के 'गद्दारों को गोली मारो सालों' के नारे लगा रहे है।  

तापसी पन्नू

तापसी ने कहा -'ऐसी स्थिति है, हम सोचते हैं कि ऐसी जगह हमारा भविष्य बनता है। यह डरावना है और ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। हम किस तरह यहां भविष्य को आकार देने के बारे में सोच रहे हैं। दुखद है ये।'

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल ने लिखा -'भारत, जहां गायों को छात्रों की तुलना में अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है। यह एक ऐसा देश है जो अब गौहत्या करने से मना करता है। आप हिंसा से लोगों को दबा नहीं सकते हैं। सड़क पर अधिक विरोध, अधिक हमले, अधिक लोग होंगे।'

कृति सेनन

कृति ने लिखा -'जेएनयू में जो हुआ उसे देखकर मेरा दिल टूट गया। भारत में जो चल रहा है वह भयानक है। नकाबपोश कायरों द्वारा छात्रों और शिक्षकों को पीटा और आतंकित किया जा रहा है। राजनैतिक एजेंडे के लिए इतना गिरा हुआ खेल। हिंसा समाधान नहीं है। हम इतने अमानवीय कैसे हो गए हैं?'

हुमा खुरेशी

हुमा ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- 'गुंडे'

नंदिता दास

नंदिता ने कहा-'यह क्या हो रहा है? क्या कोई सुन और देख रहा है?'

शबाना आजमी

उन्होंने कहा, 'यह चौंकाने से परे है! महज निंदा ही पर्याप्त नहीं है। अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।'

सोनम कपूर

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इस मामले में कहा कि ये घृणित और कायरतापूर्ण चौंकाने वाला। जब आप मासूमों पर हमला करते हैं तो कम से कम अपना चेहरा दिखाने की हिमाकत करें।

ऋचा चड्ढा

वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी ट्वीट के जरिए JNU मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस प्लीज कुछ कीजिए। चौरी चौरा, 1922 पढ़ें. हिंसक हो जाने पर किसी आंदोलन को बुलाने के लिए आज कोई महात्मा नहीं है। पको डिस्पेंसेबल प्यादे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लोग बने रहेंगे, आप संभवतः लोगों को पछाड़ नहीं सकते।

कोंकणा सेन शर्मा

कोंकणा ने कहा कि छात्रों पर हमला करने वाले ये डरपोक नकाबपोश कौन हैं? पुलिस छात्रों की सुरक्षा क्यों नहीं कर रही है?? अविश्वसनीय।

रितेश देशमुख

रितेश ने लिखा -'आपको अपना चेहरा ढंकने की आवश्यकता क्यों है? क्योंकि आप जानते हैं कि आप कुछ गलत, अवैध और दंडनीय काम कर रहे हैं। इसमें कोई सम्मान नहीं है-जेएनयू के अंदर नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किए हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।'

अनुराग बासु

अनुराग ने कहा-'हम अब मूकदर्शक नहीं रह सकते हैं!'

अनुराग कश्यप

अनुराग कश्यप ने बहुत सारे ट्वीट किए।

अनुभव सिन्हा

अनुभव ने कहा -'अभी सरकार के साथ बैठक में उपस्थित मेरे सभी सहयोगियों, अभी जेएनयू में क्या चल रहा है? इस बारे में उनसे बात करें। जब आप छात्रों के साथ अत्याचार करते हैं, तो आप हमें शानदार डिनर नहीं दे सकते।'

 

इस लिस्ट में और भी बॉलीवुड स्टार्स शामिल है।

बता दें कि हॉस्टल के बाहर 40 से 50 युवकों ने नकाब पहन कर बच्चों पर हमला किया। आपका इस मामले पर क्या कहना है ? हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें। 

Content Writer

shipra rana