Infosys के इंजीनियर ने कोरोना को लेकर उड़ाया मजाक, कंपनी ने किया नौकरी से बाहर

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 07:58 PM (IST)

कुछ दिन पहले Infosys कंपनी के एक अधिकारी ने कोरोना से जुड़ा एक बहुत ही भद्दा मजाक किया। उस मजाक उड़ाने वाले शख्स का नाम मुजीब मोहम्मद है। असल में इस शख्स ने कुछ दिन पहले ट्वीट पर कुछ इस तरह का पोस्ट किया, ‘‘आइए हम साथ आएं, लोगों के बीच जाकर छींकें। वायरस फैलाएं।’’ 

Insosys को जब यह खबर  मिली तो उन्होंने तुरंत इस व्यक्ति की पहचान करवाई। अपनी ही कंपनी का Employee होने के बावजूद कंपनी ने एक भी मिनट के लिए नहीं सेचा कि और उसी वक्त मुजीब को नौकरी से निकाले जाने के आर्डर पास कर दिए। 

बता दें कुछ दिन पहले इंफोसिस में एक व्यक्ति कोरोना का मरीज पाया गया था, जिसके बाद से कंपनी ने सभी Employees को अपने घर से ही काम करने की अनुमति दी। साथ ही बेंगलुरू में स्थित अपने ऑफिस को कंपनी ने पूरी तरह सैनेटाइज भी करवाया। 

मुजीब को जहां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया
गया है वहीं कंपनी ने इपना सख्त रविया दिखाते हुए ऐलान किया है कि देश और लोगों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले किसी भी शख्स को माफ नहीं किया
जाएगा।

Content Writer

Harpreet