इस पार्क में उगते हैं बेशकीमती हीरे, कई लोग हो चुके हैं मालामाल

punjabkesari.in Monday, Sep 18, 2017 - 04:32 PM (IST)

लोगों ने खेतों में सब्जियां उगते तो देखी  होंगी लेकिन एक ऐसा पार्क भी है जहां हीरे उगते हैं। जी हां, यह बात सच है अमेरिका देश के अरकांसास नेशनल पार्क जोकि 37.5 एकड़ में फैला हुआ है। इस पार्क में हीरे की खादान है। डायमंड जिसे खरीदना किसी साधारण व्यक्ति के बस की बात नहीं है लेकिन इस पार्क की जमीन हीरे उगलती है और यहां कोई भी जाकर हीरा ढूंढ सकता है।

इस पार्क में आकर कई लोग हीरे पाकर मालामाल बन चुके हैं। 1906 में सबसे पहले इस जगह पर जॉन हडलेस्टोन नाम के एक व्यक्ति को 2 चमकदार हीरे मिले थो जिसकी जांच करनावे पर उसे पता लगा कि यह हीरे बहुत ही बेशकीमती हैं। 

इसके बाद इस जगह पर पार्क बना दिया गया और इसे सभी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। लोग यहां आकर मिट्टी खोदते हैं और हीरे ढूंढते हैं। अब तक इस जगह पर 75000 से भी ज्यादा हीरे मिल चुके हैं।

इस पार्क में घूमने आने वाले एक 14 साल के कालेल लैंडफोर्ड नाम के युवक ने बताया कि उसे 30 मिनट घूमने के बाद यहां से 7.44 कैरेट का बेशकीमती हीरा मिला जिसे पाकर वह बहुत ही खुश हुए।

Punjab Kesari