रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार का जानें महत्व

punjabkesari.in Sunday, Aug 26, 2018 - 11:27 AM (IST)

रक्षाबंधन कोई कच्चे धागों का ही बंधन नहीं है। यह धागा जीवन की मान-मर्यादा व बहन-भाई के निस्वार्थ प्यार का प्रतीक है। बहन की सुरक्षा के लिए प्राणों का बलिदान करना पड़े तो भी पीछे नहीं हटने का यह प्रण है परन्तु आमतौर पर सभी लोग रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) त्यौहार को लौकिकता व स्थूल बंधन के रूप में मानते हैं। 

रक्षाबंधन पर क्यों खिलाई जाती है मिठाई

तिलक लगाने के बाद बहन भाई का मुंह मीठा करवाती है। कुछ ना कुछ मिठाई खिलाती है। इसका आध्यात्मिक रहस्य है। तुम्हारे मुंह से सदैव मीठे बोल निकलें और तुम सदैव दूसरों को मीठे बोल की मिठाई बांटते रहो।

राखी बांधने का महत्व

बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इसका आध्यात्मिक रहस्य है। अपनी आत्मा के अंदर विकार वश जो भी बुराइयां है उन्हें परमात्मा की याद व शक्तियों द्वारा भस्म अर्थात उसको राखकर, पवित्र रहने का और दूसरों को पवित्र बनाने का  संदेश देने की प्रतिज्ञा  करो।

Content Writer

Nisha thakur