जिंदगी में होना है सफल तो आज से शुरू कर दें यह काम

punjabkesari.in Sunday, Sep 09, 2018 - 06:38 PM (IST)

जिंदगी में हर कोई सफल और बड़ा इंसान बनना चाहता है। मगर कई बार लाख कोशिशें करने के बाद भी हम अपनी लाइफ में सफल नहीं हो पाते। बार-बार प्रयास करने के बाद भी असफलता का मुंह देखना पड़ता है। कुछ लोग तो हर काम में मिलने वाली हार से इतने ज्यादा टूट जाते हैं कि किसी भी इंसान को सलाह देना ही बंद कर देते हैं। उनको लगता है कि वह किसी को सलाह देने के काबिल ही नहीं है लेकिन एेसा नहीं है। जब आप दूसरों को सलाह देना शुरू करते हैं तो खुद के सफल होने की संभावना भी 65 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाती है। एेसा हाल ही हुई रिचर्स में साबित हुआ है। 


क्या कहती है रिसर्च?

अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के मोटिवेशन से जुड़ी एक रिसर्च में पाया गया कि भले ही कोई व्यक्ति खुद हार रहा हो। मगर जब वो किसी और को सलाह देने लगता है तो उसके अंदर का आत्मविश्वास बढ़ने लगता है।  इस वजह से उसके खुद के सफल होने की संभावना 65 फीसदी से ज्यादा बढ़ जाती है।


कितने लोगों पर हुई रिसर्च


इस शोध में 2 हजार से ज्यादा लोगों को शामिल किया गया। इन 2 हजार लोगों में से 68 फीसदी बेरोजगार लोगों ने कहा कि दूसरों को नौकरी ढूंढने का रास्ते बताने के बाद खुद के लिए नौकरी ढूंढना काफी आसान हो गया। 


 

Content Writer

Nisha thakur