होली से जुड़े 7 वास्तु टिप्स, घर में लाएंगे खुशियां और बेशुमार बरकत

punjabkesari.in Saturday, Mar 27, 2021 - 03:29 PM (IST)

रंगों का त्योहार होली हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दिन का वास्तु शास्त्र में भी महत्व होता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ होली वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप पैसों की किल्लत को दूर कर सकते हैं। साथ ही इससे घर में सुख-समृद्धि का भी वास होगा। तो चलिए  जानते हैं कि होली पर ऐसे कौन-कौन से आसान उपाय हैं, जिन्हें हम करके आप अपनी परेशानियों से राहत पा सकते हैं।

पूरे परिवार के साथ करें होली की पूजा

होलिका दहन की पूजा घर के सभी सदस्यों को साथ मिलकर करना चाहिए। साथ ही होलिका दहन की परिक्रमा करते समय उसमें चना, मटर, गेंहूं बालियां या अलसी के बीज जरूर डालें।

भस्म का टीका

होलिका दहन के बाद उसकी थोड़ी भस्म जरूर लाएं और उसका टीका कोई भी काम करते हुए जरूर लगाएं। इससे आप ना सिर्फ उस काम में सफल होंगे बल्कि इससे धन-संपत्ति भी बढ़ेगी।

देवी-देवताओं की पूजा

होली के दिन सुबह स्नान के बाद लाल गुलाल लेकर उसे सबसे पहले घर के मंदिर में देवी देवताओं की मूर्ति/चित्र पर लगाएं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

तिजोरी में रखें चांदी का सिक्का

होली के दिन आप पीले कपड़े में चांदी का सिक्का और काली हल्दी को बांधकर ऑफिस या घर की तिजोरी में रख दें। इससे सालभर मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

जेब में रखें काला रूमाल

इस दौरान पूरे दिन जेब में किसी काले रुमाल या काले कपड़े में काले तिल बांधकर रखें और रात को उसे जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे भी घर में धन लाभ होगा।

फिटकरी

अगर आपको लगता है कि लाख प्रयास के बाद भी आपका व्यापार बढ़ नहीं रहा है तो होलिका दहन में एक फिटकरी के 6 टुकड़े डाल दें। इससे कारोबार फलना फूलना शुरू हो जाएगा।

पति-पत्नी में बढ़ाएं प्यार

यदि पति पत्नी में आपस में अनबन रहती हो तो होली के दिन 5-5 रत्ती के 5 मोतियों का ब्रेसलेट पहनें। इससे कप्लस के बीच प्यार बढ़ेगा और झगड़े खत्म होंगे।

Content Writer

Anjali Rajput