वैंलेटाइन पर ये 10 गानें सुनाकर करें पार्टनर को खुश

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 01:52 PM (IST)

वैलेंटाइन डे पर अगर आप अपने पार्टनर के लिए कुछ स्‍पेशल करने के मूड में हैं तो उनके लिए बॉलीवुड के रोमांटिक सॉन्ग गाएं। वहीं अगर पार्टनर को प्रपोज करने के लिए भी बॉलीवुड के बेहतरीन गानों का सहारा ले सकते हैं। शायद आपके प्यार का इजहार इम्प्रेसिव ना हो लेकिन बॉलीवुड के गाने आपका यह काम आसान कर सकतेे हैं। गानें सुनकर पार्टनर खुशी से झुमने लगेगा और आपको अपनी बांहों में भर कर प्‍यार के वे 3 जादुई शब्‍द (I Love You) आपको बोल देगा। 

 

तो चलिए वैलेंटाइन के मौके पर हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे गाने बताते हैं, जिन्हें गाकर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

 

गाना - एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा

अगर आप इस वैलेंटाइन पर पार्टनर को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो उनके लिए फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का टाइटल सॉन्ग भी गा सकते हैं।

गाना- तेरे बिन 

हाल ही में आई फिल्म 'सिम्बा' का सॉन्ग 'तेरे बिन' भी प्यार का इजहार करने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

 

गाना- दिल दियां गल्लां

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का रोमांटिक सॉन्ग 'दिल दियां गल्लां'  भी आपका काम पक्का बना देगा। ऐसे में आप पार्टनर के लिए यह गाना भी गा सकते हैं।

 

गाना- धड़क

आप धड़क फिल्म का टाइट सॉन्ग 'धड़क' गाकर भी पार्टनर को अपने दिल का हाल बता सकते हैं।

गाना- सोच ना सके

रोमांटिक डेट प्लान करके आप पार्टनर के लिए फिल्म 'एयरलिफ्ट' गाना 'सोच ना सके' भी गा सकते हैं।

 

गाना- दो दिल मिल रहे हैं

फिल्म 'परदेस' का गाना 'दो दिल मिल रहे हैं' भी पार्टनर से अपने दिल की बात कहने के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

 

गाना- तुम ही हो

पार्टनर को प्यार का इजहार करने के लिए घुटनों के बल बैठकर फिल्म 'आशिकी 2' का गाना तुम ही हो गाएं। इस गाने को सुनने के बाद पार्टनर हां किए बिना नहीं रह पाएगी।

गाना- पहला पहला प्यार है

रोमांटिक माहौल बनाकर पार्टनर के लिए फिल्म 'हम आपके हैं कौन' का सॉन्ग 'पहला-पहला प्यार है' है गाए। इससे पार्टनर खुश हो जाएगा।

 

गाना- हमदर्द

अपनी इमेशन फीलिंग जाहिर करने के लिए आप लव पार्टनर के लिए फिल्म 'एक विलेन' का सॉन्ग 'हमदर्द' भी गा सकते हैं।

 

गाना- जहनसीब

दिल की बात जाहिर करने के लिए फिल्म 'हंसी तो फंसी' का गीत 'जहनसीब' भी बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है।

Content Writer

Anjali Rajput