कोरोना की चपेट में आकर सेहत मंत्री ने किया खुद को कैद!

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 06:55 PM (IST)

जैसे की आप सबको पता है कि कोरोना वायरस का आतंक पूरी दुनिया में फैल रहा है। अबतक  दुनियाभर में इस वायरस के कारण 3,500 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में भी कोरोना वायरस के मरीज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। वहीं इस वायरस से अपने आपको ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस भी नहीं बचा पाई है।
Image result for britain health minister
बतादें कि ब्रिटेन में अबतक 6 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 337 लोग अभी भी इसकी ग्रिफ्त है। स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस से यह सक्रमंण किसी को न हो इसलिए उन्होंने अपने आपको एक कमरे में कैद कर लिया है। इनका यह स्टेप औरों के लिए भी बहुत जरुरी है।
Image result for britain health minister
कोरोना के बारें में क्या कहती है UNICEF ?
-UNICEF का मानना है कि कोरोना वायरस का साइज 400-500 माइक्रो का है तो इसे आसानी से मास्क से रोका जा सकता है।
-वायु में वायरस सेटल नहीं होते बस ग्राउंडेड होते है इसलिए यह हवा से नहीं फैलते है।
-सिर्फ 12 घंटे ही यह वायरस किसी जगह जीवित रह सकते है तो आपका हाथ धोना बेहद जरुरी है।
-अलकोहल बेस्ड सैनिटाइज़र से यह आसानी से मर सकते है।
-अगर वायरस 26-27 डिग्री के तापमान पर आया तो यह मर सकता है। इसलिए गर्म पानी का सेवन और धूप में जाना जरुरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shipra rana

Recommended News

Related News

static