कार्ड नहीं, मोबाइल मैसेज से भेजा गया मंत्री की भतीजी के शादी का Invitation

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 05:24 PM (IST)

आलीशान और रॉयल तरीके से शादी करना आजकल का ट्रैंड बन गया है। लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाकर फिजूल खर्ची करते है लेकिन इन सबसे हटकर हाल ही में एक फैमस इंडस्ट्रियल के भतीजी की शादी ने फिजूलखर्ची के खिलाफ एक बड़ा संदेश दिया है। हरियाणा के इंडस्ट्रियल एंड इनवायरमेंट मिनिस्टर विपुल गोयल के बड़े भाई अशोक गोयल की बेटी टीना गोयल की हाल ही में शादी थी। अनोखे तरीके से की गई यह शादी फिजूलखर्ची को रोकने के लिए एक नया कदम है।

टीना मुनीम की शादी में पैसा की कम खर्ची के साथ बहुत से अच्छे काम किए गए। इस शादी के साथ कुल 31 ओर जोड़ों की शादी भी कराई गई और इन सभी शादियों में एक भी पैसा दहेज के लिए नहीं दिया गया। इतना ही नहीं इस शादी में फिजूलखर्ची न करने के इरादे से मैरिज कार्ड भी नहीं छपवाए गए। शादी में आने वाले हर मेहमान को इनविटेशन मोबाइल मैसेज के जरीए दिया गया।

इन चीजों में पैसा बचाकर अशोक गोयल ने 101 जरूरतमंदों प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करीब डेढ़ करोड़ रुपए के चेक दिए। हर व्यक्ति को प्रतिदिन मकान लागत टॉयलेट और मजदूरी के हिसाब से 1 लाख 47 हजार 750 रुपए दिए हैं।

Punjab Kesari