BDay Special: राजेश खन्ना के साथ हिट रही जोड़ी, स्टंट फिल्मों से जीता था लोगों का दिल

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 06:19 PM (IST)

60 और 70 के दश्क की मुमताज को बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्र के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने अपने चुलबुले और रोमांटिक किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाया। मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ।  

बचपन से ही मुमताज का रूझान फिल्मों की ओर था और वह अभिनेत्री बनने का सपना देखा करती थी और 12 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिल्म ‘संस्कार’ से बाल कलाकारी शुरू कर की। 

60 के दशक में मुमताज ने कई स्टंट फिल्मों में काम किया। वैसे तो मुमताज ने कई हिट फिल्में दी, लेकिन उनकी फिल्म ‘खिलौना’ के लिए उन्हे बैस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। वर्ष 1967 में प्रदर्शित फिल्म 'पत्थर के सनम' मुमताज की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार थी। अबतक मुमताज 100 से ज्यादा फिल्मों में अपने सिक्का चला चुकी है। 

वर्ष 1974 में मुमताज ने मयूर माधवानी के साथ शादी करने के बाद फिल्मों में काम करना काफी कम कर दिया। 1977 में बनी आइना उनके करियर की अंतिम फिल्म साबित हुई। मुमताज की जोड़ी राजेश खन्ना के साथ काफी पसंद की गयी। इनके अलावा मुमताज गंभीर बीमारी यानी ब्रैस्ट कैंसर को दी मात दे चुकी है। 

Punjab Kesari