शुरुआत में फ्लॉप रहा करियर, इस फिल्म ने चमकाई थी शशि कपूर की किस्मत

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 11:37 AM (IST)

बॉलीवुड से कपूर खानदान का गहरा नाता है। पृथ्वीराज कपूर के परिवार के ज्यादातर सदस्य भी अपनी जिंदगी में अच्छी फिल्मी पारी खेलने में कामयाब रहे हैं। आज हम जिस कपूर अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम है शशि कपूर। शशि कपूर में बचपन में ही अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से करनी शुरू कर दी थी हालांकि सफलता पाने के लिए उन्हें भी बहुत से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा लेकिन मेहनत से उन्होने कभी मुंह नहीं मोड़ा था। आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जाने उनकी जिंदगी की कुछ खास बातें। 


- 60-70 दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले शशि कपूर

- बचपन का नाम बलबीर राज कपूर 

- पृथ्वी थिएटर के नाटक 'शकुंतला' से शुरू किया करियर 

- अपने दौर के सबसे बिजी स्टार्स में से एक

- एक साथ 6 से 7 फिल्मों में करते थे काम 

- फिल्म 'धर्मपुत्र' से की फिल्मों में एंट्री, फ्लॉप रहा शुरूआती दौर

- फिल्म 'जब-जब फूल खिले' से चमकी किस्मत

- 20 साल की उम्र में की ब्रिटिश अभिनेत्री जेनिफर से शादी

- 1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से हुईं मौत 

- पत्नी की मौत के बाद पूरी तरह टूट गए शशि, फिल्मों से बनाई दूरी 

- 160 से ज्यादा फिल्मों में किया अभिनय 

- पद्म भूषण और दादा साहेब पुरस्कार से सम्मानित 

- लंबी बीमारी के चलते 79 साल की उम्र में हुआ निधन

Punjab Kesari