भारत की 10 शानदार यूनिवर्सिटी, जहां बंक नहीं करना चाहेंगे स्टूडेंट्स

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 12:30 PM (IST)

पंजाब केसरी (ट्रैवलिंग): स्कूल के खत्म होने के बाद कॉलेज के दिनों की शुरुआत हो जाती हैं। कॉलेज टाइम की यादें स्कूल टाइम से ज्यादा अजीज होती हैं क्योंकि कॉलेज में वह फुल ऑन मस्ती करते हैं। स्कूल के मुकाबले यहां कम अनुशासन का पालन करना पड़ता है। कॉलेज का पहला दिन हर किसी की जिंदगी में खास अहमियत रखता है। जहां कॉलेज में पहली बार एंट्री करने पर मन में नए-नए फ्रैंड्स बनाने की खुशी होती है, वहीं मन में बहुत से डर भी होते है लेकिन धीरे-धीरे यह डर भी निकल जाता है। सभी को अपना कॉलेज और कैंपल प्यारा लगने लगता है लेकिन ज्यादातर स्टूडैंट्स पढ़ाई से ज्यादा क्लास बंक करना पंसद करते है। वैसे तो दुनिया में कई ऐसे कॉलेज कैंपस है, जो दुनियाभर में मशहूर है लेकिन आज हम आज हम भारत में मौजूद ऐसी यूनिवर्सिटी की बात करेंगे, जहां की खूबसूरती के चलते स्टूडैंट्स क्लास बंक करना बिल्कुल भी पंसद नहीं करते है। इतना ही नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी छोड़ने के बाद भी स्टूडैंट्स यहां के कैंपस में बार-बार आना पसंद करते है। आइए देखते है भारत में मौजूद 10 खूबसूरत यूनिवर्सिटी कैंपस, जहां से बच्चे बाहर ही नहीं निकलना चाहते।

 

1. Sikkim Manipal University, Gangtok (सिक्किम मणिपाल युनिवर्सिटी, गंगटोक)

2. National Institute Of Technology, Srinagar (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर)

3. Jaypee University Of Information Technology, Waknaghat (जेपी युनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, वखनाघाट)

4. Symbiosis Knowledge Village, Lavale (सिंबायोसिस नॉलेज विलेज, लावले)

5. SDM Institute For Management Development, Mysore(एसडीएम इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट, मैसूर)

6. Indian Institute Of Technology, Kharagpur (भारतीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर)

7. National Institute Of Technology, Hamirpur(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हमीरपुर)

8. National Institute Of Technology, Karnataka(नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कर्नाटक)

9. Indian Institute Of Science, Bengaluru(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस , बैंगलोर)

10. Indian Institute Of Technology, Guwahati(इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ  टेक्नोलॉजी , गुवाहाटी)

Punjab Kesari