Google Map ने ड्राइवर को चढ़ा दिया टूटे ब्रिज पर, 20 फीट नीचे गिरने से हुई मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 11:28 AM (IST)
पिछले कुछ सालों से लोग गूगल मैप पर बेहद भरोसा कर रहे हैं। इसके सहारे अब सही लोकेशन पर पहुंचना बेहद आसान जो हो गया है। हालांकि इस पर आंख बंद करके भरोसा करना भी सही नहीं है, क्योंकि एक शख्स ने गूगल मैप के चलते अपनी जान गंवा दी। अब उस शख्स के परिवार ने टेक कंपनी गूगल पर लापरवाही बरतने के चलते केस किया है।

हम बात कर रहे हें नॉर्थ कॉरिलिना में रहने वाले फिलिप पैक्सन की , जिन्होंने पिछले साल एक हादसे में अपनी जान गंवा दी। दरअसल घटना के वक्त फिलिप अकेले कार से घर आ रहे थे। बारिश होने का कारण उन्हें रास्ता सही से दिख नहीं रहा है, ऐसे में उन्होंने गूगल मैप की सहायता ली। गूगल मैप ने जो रास्ता बताया उसमें एक टूटा हुआ पुल भी था, उस पर विश्वाया करते हुए पैक्सन ने गाड़ी पुल पर चढ़ा दी।

पुल टूटे होने की वजह से पैक्सन गाड़ी सहित करीब 20 फीट नीचे पानी में जा गिरा और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिलिप के परिवार ने गूगल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा किया है। फिलिप की पत्नी एलिसिया का कहना है कि गूगल मैप कथित तौर पर कई सालों से ड्राइवरों को टूटे हुए पुल का उपयोग करने का निर्देश दे रहा था और लोगों ने गूगल को इसकी सूचना भी दी थी कि पुल अनुपयोगी है।

एलिसिया का आरोप है कि इतनी शिकायते मिलने के बावजूद गूगल मैप पर दिशानिर्देशों को बदलने के लिए साल 2020 से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि उस टूटे पुल पर कोई वॉर्निंग साइन भी नहीं लगा था। अब इस मुकदमे में कई प्राइवेट बिल्डर्स कंपनियों के भी नाम हैं जिनके बारे में दावा किया गया है कि वे पुल और आसपास की भूमि के लिए जिम्मेदार हैं।

