यहां लेस्बियन को कहा जाता है बीमार, इलाज के नाम पर किया जाता है गैंगरेप

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 05:27 PM (IST)

बदलते जमाने में लोगों की सोच भी मॉडर्न होती जा रही है। पहले जमाने में जो बाते सुनने में थोड़ी अटपटी लगती थी, आज उन बातों को फैशन और लाइफस्टाइल के साथ जोड़ा जा रहा है। वैसे ही ग्रे और लेस्बियन होना आज आम बात है लेकिन फिर भी कुछ जगह और देश ऐसे है, जहां आज भी ग्रे और लेस्बियन अपराधी माना जाता है। ऐसा ही देश साउथ अमेरिका है। साउथ अमेरिका के इक्वाडोर में इसे बीमारी का नाम दिया जाता है। हैरानी की बात है कि ऐसे लोगों का इलाज किसी डॉक्टर्स से नहीं बल्कि टॉर्चर हाउस में करावाया जाता है। 


दरअसल, गे-लेस्बियन्स की जिंदगी पर एक सीरीज जारी कि गई, जिसमें इक्वाडोर के उन सेंटर्स के बारे में पता लगाया गया, जहां इलाज के नाम पर होमोसेक्शुअल लोगों को कई तकलीफे दी जाती है। गे-लेस्बियन्स को इमोशनली और फिजिकली टॉर्चर किया जाता है और जबरदस्ती उनके मुंह में खाना डाला जाता है। इतना ही नहीं, बल्कि अपोजिट सेक्स के प्रति आकर्षण जगाने के लिए इनका गैंगरेप किया जाता है।  

Punjab Kesari