आयुष मंत्रालय ने जारी किया Helpline No, मिलेगी कोरोना से जुड़ी हर जानकारी

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 12:06 PM (IST)

कोरोना से जुड़ी मदद के लिए हाल ही में आयुष मंत्रालय ने एक नंबर जारी किया है। इस '14443' ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर लोगों को कोरोना से जुड़ी जानकारी के साथ उनके सभी सवालों का जवाब भी दिया जाएगा। बता दें कि यह हेल्पलाइन नंबर पूरे हफ्ते सुबह 6 बजे से लेकर 12 बजे तक खुला रहेगा।

कई एक्सपर्ट करेंगे सवालों को हल

मंत्रालय का कहना है कि यह नंबर पूरे भारत में उपलब्ध रहेगा। यह नंबर पर आयुष की विभिन्न धाराओं जैसे - आयुर्वेद, योग, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा और सिद्ध के विशेषज्ञ लोगों के प्रश्नों का समाधान करेंगे।

इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस पर आधारित नंबर

गौरतलब है कि यह नंबर इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस पर आधारित है। फिलहाल इस नंबर पर आप हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछ सकते हैं। आगे चलकर इसे दूसरी भाषाओं में भी उपलब्ध किया जाएगा। शुरूआत में हेल्पलाइन एक साथ 100 कॉल उठाएगी। संभावना है कि भविष्य में जरूरत के मुताबिक इसकी क्षमता बढ़ा दी जाएगी।

बता दें कि लोगों के मन से कोरोना से जुड़े डर को दूर करने के लिए इससे पहले भी कई केंद्रों व राज्यों में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। यह कदम सोशल मीडिया पर फैल रही कोरोना की झूठी अफवाहों को दूर करने के लिए उठाया गया है।

Content Writer

Anjali Rajput