Lockdown के बीच पिता बने रुसलान, शेयर किया डरावना अनुभव

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:52 PM (IST)

कोरोना वायरस के कारण जहां दुनियाभर में चिंता का माहौल बना हुआ वहीं इस बीच कुछ अच्छी खबरें भी सुनने को मिल रही है। वहीं इसी बीच बॉलीवुड एक्टर रुसलान मुमताज ने अपनी पिता बनने की खुशी जाहिर की। रुसलान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैन्स को इस बारे में बताया है। बता दें कि रुसलान के बच्चे रयान मुमताज (Rayaan Mumtaz) का जन्म गुरुवार को सुबह 4 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि कोरोना के बीच बच्चे के जन्म पर उन्हें क्या-क्या मुसीबतें झेलीं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

26-03-2020 : CHOTA BABY HAS ARRIVED 👶 I was going to avoid uploading any of my baby's pictures for atleast 3,4 months but given the current gloom and doom in the world right now I think news of a chota baby will only brighten your day. I genuinely do believe that babies born in times when the world is going through a rough patch come here for a reason. So I'm hoping my chota baby is a super hero born in difficult times and in time will make this world even more beautiful than it already is. I hope and pray the world becomes a better place for us, our parents and our children.

A post shared by Ruslaan Mumtaz (@ruslaanmumtaz) on Mar 25, 2020 at 11:47pm PDT

एक्टर रुसलान मुमताज हाल ही में पिता बने हैं। बता दें कि उनकी पत्नी निराली मेहता ने पिछले महीने के आखिर में बच्चे को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें यह तक सही से नहीं पता था कि बच्चे को कैसे खिलाया जाएगा और कोई देखभाल करने वाला भी आस-पास नहीं था।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Yesterday was a very eventful day in my life and I thank all of you for giving us all your love and wishes. It all seemed so cool yesterday saying that a super hero is born in the time of crisis but today reality hit me. In my excitement of CHOTA BABYs arrival I completely forgot what's going on in the real world right now but today I got a reality check when we were told that we are going to be moved to a different floor at the hospital because our floor was being isolated only for covid-19 patients. Initially we were just stressed about changing rooms because we were booked for 3nights and had already unpacked our stuff but when our doctor, pediatrician and nurses all told us that since Nirali and Chota Baby are doing well we should go back home immediately, that's when we realised there is no place that is safe except for homes, not even a hospital. At this hour let's pray for each other, for our babies, for babies who are born during these uncertain times, for people who are stranded in cities away from their homes, for our elders and try to keep ourselves mentally strong. We will fight this because we all have super heroes within us. Our super heroes will rise when needed. Untill then Give love and receive love. I'll do my bit, you do yours but from the safety of your own home. #pray #god #chotababy #destiny #superhero

A post shared by Ruslaan Mumtaz (@ruslaanmumtaz) on Mar 27, 2020 at 6:55am PDT

कोरोना से हो गई थी डॉक्टर की मौत

कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में एक डॉक्टर की मौत हो गई थी। इस वजह से हम लोगों को तुरंत वहां से निकलना पड़ा। मेरे पैरेंट्स बच्चे की देखभाल के लिए मेड रखने को कहा लेकिन इससे वायरस का खतरा बढ़ सकता था इसलिए हमने खुद ही बच्चे की देखभाल करने का फैसला किया।

 

14 घंटे नहीं मिला दूध

उन्होंने बताया कि बच्चे को घर लाए, वह पूरे दिन सोता रहा और उसे 14 घंटे तक दूध नहीं मिला। वह रात में 12 बजे सोकर उठा और सुबह 3 बजे तक उसे मैंने अपनी गोद में रखा। मैं जब सोने के बाद वापस उठा तो महसूस हुआ कि बच्चा कोई हरकत नहीं कर रहा। उन्हें लगा कि उन्होंने कुछ गलत कर दिया है लेकिन कुछ देर बाद जब बच्चे ने हरकत करनी शुरू की तब उनकी जान में जान आई। उन्हें डर था कि जानकारी न होने पर वह कुछ बड़ी गलती कर सकते हैं। इस पर उन्होंने 3 महीने अपने साथ नैनी रखने का रिस्क लिया।

 

खास मकसद से शेयर की बेबी की फोटो

रुसलान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'इस संकट के दौरान हमारी जिंदगी में खुशी का मौका आया है। 26-03-2020, छोटा बेबी आ चुका है। पहले मैं अपने बच्चे की कोई भी फोटो शेयर नहीं करना चाहता था लेकिन, आज का माहौल देखते हुए मैंने फोटो शेयर की क्योंकि छोटा बेबी जिंदगी में रोशनी लेकर आता है। मैं यकीन करता हूं कि बेबी तभी इस दुनिया में कदम रखते हैं जब हम सभी मुश्किल घड़ी में होते हैं।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static