एक्टिंग के बाद इन हीरोइनों ने बिजनेस में भी बनाई अपनी खास पहचान

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 02:22 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल)- बॉलीवुड की चकाचौंध में अपनी जगह बनाने के बाद कोई भी इसे छोड़ना नहीं चाहता। इनके बावजूद भी बी टाउन की बहुत सी फेमस हीरोइनें ऐसी हैं,जिन्होने अपनी बेमिसाल एक्टिंग से अपनी पहचान बनाई लेकिन परिवार और बाकी जिम्मेदारियों के चलते हुए इंडस्ट्री को अलविदा कहने के साथ-साथ अपना करियर बिजनेस में शुरू किया और सफलता भी हासिल की। आइए जानें कौन सी हैं ये फेमस अदाकाराएं। 

 
1.ट्विंकल खन्ना
ट्विंकल  खन्ना मेला,बरसात जैसी और भी बहुत सी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। अक्षय कुमार से शादी के बाद उन्होने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और इंटीरियर डिज़ाइनर के बिजनेस की शुरूवात की। आज वह एक सफल बिजनेस वुमैन है। इसके साथ ही वह बहुत अच्छी लेखिका भी हैं। उन्होने मिसेस फनीबोन्स' और 'द लेजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' जैसी किताबे भी लिखी हैं। 

2. शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड में बाजीगर,धड़कन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी शिल्पा शेट्टी ने भी शादी के बाद अपने फिल्मी करियर को बॉय-बॉय कह दिया। वह अब एक सफल बिजनेसवुमैन है। योगा बुक्स और यू ट्यूब पर वह हैल्दी फूड चैनल भी चला रही है। 

3. मलाइका अरोड़ा 


मलाइका अरोड़ा बहुत अच्छी डांसर हैं लेकिन इसके साथ ही वह रितिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजेन और बिपाशा के साथ मिलकर फैशन ब्रांड का बिजनेस चला रही हैं। 

4. सुष्मिता सेन


सुष्मिता सेन की एक्टिंग जितनी दमदार है रियल लाइफ में भी वह बहुत सुलझी हुई हैं। मुबंई में वह एक रेस्तरा चला रही हैं। 

5. प्रीति जिंटा

बॉलीवुड में हिट लिस्ट हीरोइनों की सूची में शामिल रहने वाली प्रीति जिंटा भी अब बिजनेस संभाल रही हैं। वह किंग्स इलेवन पंजाब की आईपीएल टीम की ओनर हैं।

6. जूही चावला

जूही चावला भी बॉलीवुड में कई हीट फिल्मों कर चुकी हैं। अब वह कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मेें भी पार्टनर शीप ऑनर है। 


7. माधुरी दीक्षित


माधुरी दीक्षित ने शादी के बाद फिल्मी करियर को छोड़ दिया था। उन्होने ऑनलाइन डॉस क्लास वेबसाइट के साथ-साथ फैशन ब्रांड का बिजनेस भी शुरू किया था। 
 

Punjab Kesari