पिछले कई सालों से यहां नहीं हुई किसी की मौत!

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 12:43 PM (IST)

पंजाब केसरी(लाइफस्टाइल): आपने कई शहरों के बारे में सुना या देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक एेसे शहर के बारे में बताने जा रहे है जहां पिछले कई सालों से किसी की भी मौत नहीं हुई। जी हां, नार्वे देश का एक छोटा सा शहर लॉगइयरबेन। यह शहर बहुत ही खूबसूरत है लेकिन यहां पिछले 70 सालों से किसी की मौत नहीं हुई है। 

कहा जाता है कि यहां के प्रशासन ने मौत पर पाबंदी लगा दी है।  नार्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित इस आइसलैंड पर बहुत ठंड पड़ती है। सर्दी के मौसम में यहां का तापमान बहुत कम हो जाता है जिसकी वजह से यहां रहने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं।

दरअसल, यहां पड़ने वाली कड़ाके की ठंड के कारण डेड बॉडी सालों तक वैसी की वैसी रहती है। साल 1917 में इनफ्लुएंजा के कारण एक शख्स की मौत हो गई थी लेकिन उसके शव में इनफ्लुएंजा के वायरस वैसे ही रहे, जिससे बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया। अगर यहां कोई मरने वाला होता है तो उस व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से दूसरी जगह ले जाया जाता है। मरने के बाद वहीं पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है।

Punjab Kesari