इस ऑटोमेटिक रेस्‍टोरेंट में वेटर नहीं, कस्टमर्स करते हैं काम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2017 - 01:07 PM (IST)

रेस्टोरेंट में लोग अपने परिवार के साथ आराम से बैठकर खाना खाने जाते हैं। यहां पर आराम से कुर्सी टेबल पर बैठकर वेटर्स को अपने खाने का ऑडर देते हैं और मजे से खाने का आनंद भी लेते हैं। आज हम एक ऐसे रेस्टोरेंट की बात कर रहे हैं जो पूरी तरह से आधुनिक सुविधा से लैस है, सैन फ्रांसिस्को में खुले इस रेस्टोरेंट को दुनिया का पहला ऑटोमेटिक रेस्‍टोरेंट भी कहा जाता है। इस जगह की खास बात यह है कि आपको यहां खुद ही सारा काम करना पड़ेगा। 

ग्राहक को यहां पर खुद ही अपना ऑर्डर सिलेक्ट करना होगा और सर्विस भी खुद ही लेना होगी। ईटसा(Eatsa) नाम के इस ऑटोमेटिक रेस्‍टोरेंट में कोई स्टाफ देखने को नहीं मिलता। यहांं पर ऑर्डर,खाने की सर्विस और यहां तक की बिल का काम भी कंप्यूटर के द्वारा ही किया जाता है। स्टाफ के बिना भी इस जगह की सर्विस बैस्ट है। 

खाने के स्वाद की बात करें तो भले ही यह थोड़ा महंगा हैै लेकिन लोगों को यहां के फूड्स बहुत पसंद आ रहे हैं। 


फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP

Punjab Kesari