अपने यूनिक ड्रैसिंग स्टाइल के लिए मशहूर थी Princess Diana

punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2017 - 05:54 PM (IST)

पंजाब केसरी (फैशन)- वेल्स की राजकुमारी डायना का जन्म 1 जुलाई 1961 को ब्रिटेन के एक शाही कुलीन परिवार में द ऑनरेबल डायना स्पेन्सर के तौर पर हुआ था। उनका पालन पोषण सैंडरिंघम हाउस में स्थित पार्क हाउस में हुआ। डायना की पढ़ाई इंग्लैंड और स्विट्जरलैंड में हुई। 1975 में जब उनके पिता को अर्ल स्पेन्सर की उपाधि मिली तब डायना लेडी डायना स्पेन्सर हो गयीं। डायना की शादी 29 जुलाई 1981 को सेंट पॉल्स कैथेड्रल चर्च में राजकुमार चार्ल्स से हुई। शादी के बाद उनको वेल्स की राजकुमारी, कॉर्नवाल की डचेज, रोथसे की डचेज, चेस्टर की काउंटेस और रेनफ्र्यु की बैरोनेस की उपाधियां मिलीं।

PunjabKesari

प्रिसेंस डायना ने अपने जीवन काल में बहुत से देशों की यात्रा की। सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ-साथ उन्हें फैशन आइकन के नाम से भी जाना जाता है। आज भी उनको बैस्ट ड्रैस वुमैन इन हिस्ट्री के नाम से याद किया जाता है। उन्होने अपनी शादी में 16 करोड़ 64 लाख में बनीं डेविड एंड एलिज़ाबेथ की ड्रैस पहनी थी।

PunjabKesariवन शोल्डर रैड ब्लैक गाउन में डायना
 

PunjabKesari

स्ट्राइप स्टाइल में प्रिसेंस डायना
PunjabKesariऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्लू कलर सिल्क गाउन में डायना

PunjabKesari

PunjabKesari

व्हाइट कलर की मिलट्री लुक जैकेट

PunjabKesari

पिंक आउटफिट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static