सोमवार को करें ये अचूक टोटके, शिव जी भर देंगे खुशियों से झोली

punjabkesari.in Monday, Apr 27, 2020 - 12:54 PM (IST)

सोमवार का भगवान शिव का सबसे प्रिय दिन होता है इसलिए इस दिन भगवान शिव की विशेष रुप पूजा की जाती है। कहा जाता है कि भगवान शिव अपने सभी भक्तों की मूराद पूरी कर देते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं सोमवार को अपनाए जाने वाले कुछ उपाय, जिससे आप भी भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं।

 

शिव भगवान की पूजा

21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी।

According To Shastra Shiv Pooja On Monday Is Very Usefull ...

विवाह में आ रही है अड़चन तो...

सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला दूध अर्पित करने से विवाह में आ रही रुकावटें दूर हो सकती है।

बैल को खिलाएं घास

सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए और परेशनियों से छुटकारा पाने के लिए सोमवार को नंदी (बैल) को हरी घास खिलाएं।

गरीब व भूखों को करवाएं भोजन

गरीबों को भोजन करवाएं और उन्हें दान दें। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं, जिससे आपके घर में अन्न धन की कोई कमी नहीं होती।

Poor and pedestrian will now get a meal in the police station ...

खीर बनाकर करें दान

सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करने से भी लाभ होगा। वहीं इस दिन आप खीर बना कर गरीबों में भी बांट सकते हैं।

मछलियों को खिलाएं आटे की गोलियां

सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाएं। माना जाता है इससे धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।

चंद्र को मजबूत करने के लिए करें ये काम

अगर आपकी कुंडली में चन्द्रमा नीच का है तो सफेद कपड़े पहनें। साथ ही माथे पर चंदन का तिलक लगाएं। इससे लाभ होगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static