B'day Special: मां से प्रेरित होकर सिंगल मदर का किया था रोल, ये है दिव्या की जिंदगी

punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2017 - 06:19 PM (IST)

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को पंजाब के लुधियाना शहर में हुआ था। वह एक हिंदू परिवार से है। उनकी मां नलिनी दत्ता एक सरकारी अधिकारी थी। 7 साल की उम्र में दिव्या के सिर से पिता का साया उठ गया था। 2013 में आई फिल्म 'गिप्पी' में अपने सिंगल मदर के किरदार की प्रेरणा भी उन्हें अपनी मां से ही मिली थी। 


फिल्मों में आने से पहले दिव्या ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई थी और पंजाब के कई विज्ञापनों में नजर भी आई । दिव्या को एक्टिंग करने का पहला मौका 'संविधान' सीरियल में मिला। इसके बाद उन्होंने 'शन्नो की शादी' में शन्नो का रोल निभाया। उन्होंने 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से डेब्यू किया। उस समय दिव्या महज 17 साल की थीं।


दिव्या अपनी मां से काफी प्रभावित है। पिता की मौत के बाद उनके सबसे करीब उनकी मां ही है। दिव्या दत्ता एेसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जंहा सभी मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत हैं। लेकिन दिव्या कुछ अलग करना चाहती थीं। उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक था।

Punjab Kesari