महज 13,000 में लगाए नॉर्थ अमेरिका और यूरोप का टूर, सुनहरा मौका!

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 04:21 PM (IST)

नए साल पर बहुत सारे लोग अपनी फैमिली के साथ फॉरेन ट्रिप का प्लान बनाते हैं, ताकि इस पल को यूनिक तरीके से सेलिब्रेट किया जाए लेकिन अगर आप पैसों की किलत की वजह से फॉरेन ट्रिप कैंसिल कर रहे है तो आपको बता दें कि आइसलैंड की एयरलाइंस 'Wow' एयर टूरिस्टों को विदेश घूमने का सुनहरा मौका देने जा रही है। जी हां, 'Wow' एयर दिल्ली से नॉर्थ अमेरिका और यूरोप की कुछ चुनिंदा जगहों के लिए 7 दिसंबर, 2018 में उड़ान भरेगी और टूरिस्टों को लो कॉस्ट में विदेश घूमने का मौका दिलाएगी। 

 

एयरलाइन के सीईओ मोगेनसेन ने जानकारी देते हुए कहा, 'बजट एयरलाइन Wow बहुत जल्द नई दिल्ली से उत्तरी अमेरिका के बीच फ्लाइट शुरू करने जा रही है। वाउ एयरलाइन नई दिल्ली से अमेरिका के न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन और श‍िकागो जाने वालों टूरिस्टों को कम से कम 199 डॉलर यानी भारतीय मुद्रा 13,500 रुपए में टिकट देगी।' आइसलैंड से भारत के अम्बेंस्डर थोरिर इब्सेन ने यह भी कहा, 'टूरिस्टों का इस देश पर प्रमुख फोकस है और इस देश की यात्रा करने वाले टूरिस्टों की संख्या बढ़ रही हैं।वहीं आइसलैंड के बहुत से लोग इंडिया घूमने आ रहे है और एंबेसी से जारी वीजा की संख्या भी काफी बढ़ रही हैं।'


एयरलाइन मुताबिक,  आइसलैंड की राजधानी (रेक्जाविक) के हवाई अड्डे, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के अन्य स्थलों में आप 13,499 रुपए में ट्रिप लगा सकते हैं लेकिन हवाई टिकटों की कीमत सीटिंग अरेंजमेंट के हिसाब से तैय होंगी
'वाह बेसिक' में टिकट के एक तरफा किराए में सभी चार्ज और चेक इन बैगेज भी शामिल है। आपको 10 किलो तक के वजन के पर्सनल आइटम ले जाने की इजाजत दी गई है लेकिन अन्‍य चीजों के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा। 

Punjab Kesari